
बलरामपुर से कृष्णनाथ टोप्पो की रिपोर्ट
पड़ा ने स्वयं के खर्च से किया लडुआ के कापूटोगरी मे नवीन शिव मंदिर का निर्माण,,, 3 वर्षों से की जा रही है पूजा
राजपुर,,,ग्राम लड्डुआ कापु टोंगरी में वर्षों पुराना कच्चे मंदिर का जीर्णोद्धार करते हुए वहाँ के पंडा ने अपने स्वयं के खर्चे से नया पक्के मंदिर का निर्माण कराया है।

झाड़ फूक का काम कर जड़ीबूटी से इलाज करने वाले पंडा ग्राम लड्डुआ निवासी बटई राम को लगभग 30-35 वर्ष पहले शिव मंदिर बनाने के लिए सपना आया जिसके बाद उन्होंने लडुआ के कापु टोंगरी में अस्थाई रूप से शिवलिंग का स्थापना कर पुजा पाठ में लगे रहे।
लगातार 30 वर्षों से भगवान शिव जी की पुजा कर रहे बटई राम को पुनः उक्त शिवलिंग को मंदिर बनाने का सपना दिखा जिसके बाद वे स्वयं के खर्चे से शिवमंदिर का निर्माण कराया। बटई राम को सपने आने के बाद 10 फरवरी को शिवमंदिर हेतु वहाँ के सरपंच तिवारी राम के साथ मिलकर भूमि पूजन किया गया। शिवमंदिर के निर्माण पूर्ण होते ही 3 अप्रेल रामनवमी के अवसर पर उक्त शिवमंदिर का पूरे विधिविधान के साथ पुजा हवन कर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान कृष्णा राम टोप्पो सरपंच तिवारी राम देवसाय एक्का सस्तु राम सोहर साय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।