अवैध गांजा परिवहन करने वाले फरार आरोपीयों को किया गया गिरफ्तार

जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में *दिनांक 27/03/2025 को ग्राम भराली कच्ची रास्ता पानी टंकी के पास गांजा तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गये थे। जो घटना मे प्रयुक्त वाहन एवं 07 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा को जप्त कर धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
मामले में फरार आरोपीगण 01. समीर कुमार पिता लेखराम उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 04 अमेराडीह थाना मालखरौद जिला सक्ति छ0ग0। 02. चित्राबसु पिता प्रलाद खूंटे उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 09 नवागांव थाना मालखरौद जिला सक्ति छ0ग0* को आज दिनांक 08/04/2025 के क्रमश: 11:30, 11:45 बजे विधिवत गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना डोंगरीपाली प्रभारी उनि अमृत भार्गव एवं टीम का विशेष योगदान रहा।