Blog
“ChatGPT और Gemini से मुकाबला, मेटा के AI मॉडल ने बाजार में हलचल मचाई”

ChatGPT और Gemini को टक्कर देने के लिए मेटा भी अपने नए AI मॉडल लेकर आया है। दरअसल, मार्क जुकरबर्ग ने लामा 4 सीरीज में अपने लेटेस्ट AI मॉडल पेश किए हैं जिसे आप वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी ने दो नए लामा 4 मॉडल: लामा 4 स्काउट और लामा 4 मेवरिक को पेश किया है। इन मॉडल्स के अलावा मेटा ने Llama 4 Behemoth नाम का एक अन्य मॉडल का भी पेश किया है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह दुनिया के सबसे स्मार्ट LLM में से एक है। यही नहीं ये नए मॉडल्स के लिए टीचर की तरह काम करने में भी सबसे पावरफुल मॉडल है।
Advertisements
नई मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी
मेटा ने अपने लामा 4 मॉडल को टेक्स्ट, इमेज और वीडियो डेटा पर प्री-ट्रेनिंग देकर मल्टीमॉडल होने के लिए ट्रेनेड किया है। आसान शब्दों में कहें तो इसका मतलब है कि मॉडल फोटो और टेक्स्ट दोनों को अच्छे से समझ सकता है और उनका जवाब दे सकते हैं। नया मॉडल चीनी AI स्टार्टअप डीपसीक से प्रेरणा लेता दिख रहा है, जिसमें मिक्सचर ऑफ एक्सपर्ट्स नाम की एक नई मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो मॉडल के अलग-अलग हिस्सों को बेहतर परफॉरमेंस और एफिशिएंसी के लिए ट्रेनेड करने की सुविधा देती है।
मेटा द्वारा अनाउंस किए गए इन नए मॉडल्स में से कोई भी OpenAI o3-mini या DeepSeek R1 जैसा ‘Reason’ फीचर नहीं है। बता दें कि ‘Reason’ फीचर किसी सवाल का जवाब देने में थोड़ा ज्यादा टाइम लेता है और ज्यादा मुश्किल सवाल के बेहतर उत्तर देने के लिए डिजाइन किया गया है।
Advertisements