सी पी एम हायर सेकेंडरी स्कूल सारंगढ़ में अंकसूची सह पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

सी पी एम हायर सेकंडरी स्कूल सारंगढ़ में दिनांक 25 मार्च दिन मंगलवार को विद्यालय परिसर दानसरा में विद्यालयीन वार्षिक गतिविधि एवं वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तथा अपने कक्षा में प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया एवं शेष छात्रों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया ।

जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के अध्यक्ष श्री के के जायसवाल जी एवं प्राचार्य श्रीमती एन जायसवाल जी के द्वारा मां सरस्वती एवं भक्त माता कर्मा की प्रतिमा मे दीप प्रज्वलित कर एवं पूजन करके किया गया ।

उक्त कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष श्री के के जायसवाल जी ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से विद्यालय से जुड़ने को कहा एवं छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा परिणाम की सफलता के लिए बधाई दिया।

एवं सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया । साथ ही संस्था के प्राचार्य श्रीमती एन जायसवाल मैंम जी ने समस्त उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं पालको को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी देकर इस प्रकार के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया तथा शालेय परिवार की मेहनत को सराहनीय बताया।

पुरस्कार वितरण के इस कार्यक्रम में समस्त शिक्षक गण एन जायसवाल प्राचार्य , सी सिंग , ए बरगाह , एल देवांगन, के बी नायक , पी ठेंठवार, एच कौर , एम अग्रवाल, यू देवांगन, डी कैवर्तय , दीपा प्रसाद, एम अजगल्ले, ए पी टोप्पो , ए तिवारी ,एम साव , पी गुप्ता, एस कुमार , आई पटेल , एन जायसवाल, डी साहू, एस भारद्वाज, एस ठाकुर, आर जायसवाल, वाय साहू , पी केशरवानी , बी जायसवाल , एम दास , , मनमोहन आदित्य, ओम तिवारी, दीपक ठाकुर, सिंकंदर चौहान, एवं छात्र-छात्राएं के साथ पालकगण भी सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे। अत्यंत हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
