अवैध शराब बिक्री पर सारंगढ़ पुलिस की कार्यवाही।

थाना -सिटी कोतवाली सारंगढ
अवैध शराब बिक्री पर सारंगढ़ पुलिस की कार्यवाही।
आरोपी के क़ब्ज़े से 25 लीटर महुआ शराब सहित एक मोटरसाइकिल जप्त।
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमति स्नेहिल साहू के द्वारा अवैध शराब की बिक्री पर रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन करते व्यक्ति के विरुद्ध अप0क्रं0- 132/2025 धारा- 34(2)59(क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। दिनांक- 23.03.2025 को जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति मोटर सायकल टीवीएस स्पोटर्स क्रमांक- सीजी-13एजेड-1422 में एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी अंदर महुआ शराब बिक्री करने हेतु बैरागपुर से बुटीपारा सारंगढ़ लेकर जा रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल बुटीपारा सारंगढ़ पानी टंकी के पीछे जाकर घेराबंदी किया गया जहां एक व्यक्ति जिसे रोक कर पूछताछ करने पर अपना नाम शत्रुघन पटेल पिता चमरू पटेल उम्र 52 वर्ष सा0 खैराहा थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ का निवासी होना बताया, जिसके कब्जे से एक टीवीएस स्पोटर्स क्रमांक- सीजी-13एजेड-1422 एवं एक प्लास्टीक बोरी के अंदर झिल्ली में करीबन 25 लीटर महुआ शराब कीमती- 27500 रू0 पाए जाने से आरोपी के कब्जे से उक्त सामग्री जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, सउनि नीलाकर सेठ, आरक्षक ओमचंद साहू, सुरेन्द्र पटेल, भुनेश्वर चंद्रा, ओम चंद साहू, की प्रमुख भूमिका रही।