CPM SCHOOL
छत्तीसगढ़धमतरी

किसान संघर्ष समिति जोन बेलरबाहरा द्वारा आयोजित समस्त नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियो का सम्मान समारोह हुआ संपन्न

धमतरी से धर्मेंद्र यादव की रिपोर्ट

Advertisements

धमतरी/नगरी – किसान संघर्ष समिति जोन बेलरबाहरा द्वारा समस्त नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।नरेश कुमार मांझी अध्यक्ष किसान संघर्ष समिति द्वारा अभिनन्दन पत्र का वाचन कर क्षेत्र के समस्याओं को अवगत करवाया गया, सिरधन सोम जनपद सदस्य एवं सचिव किसान संघर्ष समिति द्वारा 9 सूत्रीय मांगों को लेकर और साथ ही साथ लीलांज में विद्युतीकरण, बोईर गांव, दौड़ पंडरीपानी, भीरागांव, बरपदर तक पक्की सड़क , ग्राम पंचायत ठेनही, बेलर बाहरा, नवागांव तक नहर नाली का विस्तार हेतु निवेदन किया गया।जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा जी ने कहा सभी मांगो पर जिला स्तर के अधिकारी के रणनीति के तहत कार्य करने की बात कही गईं ।
पूरे सम्मान समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा, जनपद पंचायत सदस्य सिरधन सोम, सरपंच ग्राम पंचायत बेलर बाहरा नरेश कुमार मांझी, सरपंच ग्राम पंचायत ठेनही श्रीमती ज्योति सोम, उप सरपंच ग्राम पंचायत मेचका परमात्मा कुंजाम, उप सरपंच नवागांव कमलेश कुमार मरकाम, उप सरपंच ठेनही रुपेश्वर नाग, नव निर्वाचित वार्ड पंच डीके यादव,भुनेश्वरी ध्रुव, प्रमिला ओटी, रूपेश नेताम, जितेंद्र बोरझा, सुरेश कुमार, रमेश कुमार, दौलत नेताम, लक्ष्मीन बाई सहित ऋषि ओटी, पचू राम ओटी, कृपा राम ध्रुव, रघुवर शाय ओटी, शीतल भंडारी, दया राम ओटी, गजेन्द्र नेताम , लक्ष्मी नारायण, मंगतूराम, रविन्द्र मरकाम, संतोषी बाई, उपासिन बाई, भानुमति नाग, सुमित्रा बाई, सावित्री शांडिल्य, ब्रह्मा देव शांडिल्य, खिलेश ध्रुव, गोतम ध्रुव, उदय लाल, खाम सिंग मांझी, पांचों बाई, कालेंद्री बाई सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button