CPM SCHOOL
छत्तीसगढ़जशपुर नगर

दीपक हेडा सनातन धर्म समिति कुनकुरी रामनवमी पूजा महोत्सव के अध्यक्ष मनोनीत किए गए

शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट

कुनकुरी सनातन धर्म समिति रामनवमी पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाने हेतु सनातन धर्मशाला कुनकुरी में सनातन धर्म स्थाई समिति की बैठक रखी गईl जिसमें नगर के समस्त प्रबुद्ध नागरिक जन भी सम्मिलित हुएl गत वर्ष रामनवमी पूजा महोत्सव आय- व्यय का हिसाब करने के पश्चात रामनवमी पूजा को धूमधाम से मनाने के लिए दीपक हेडा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गयाl हर वर्ष की भांति इस वर्ष 30 मार्च को हिंदू नव वर्ष के अवसर पर प्रातः 6:00 बजे  प्रभात फेरी निकालने का निर्णय लिया गयाl नगर के समस्त चौक चौराहा में झंडा लगाने की परंपरा का निर्वहन किया जाएगाl रामनवमी की पूर्व संध्या पर झंडा पूजन एवं भजन आरती पूजा प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी l 6 अप्रैल 2025 को रामनवमी महोत्सव के अवसर पर दोपहर 2:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा और शाम 4:00 बजे से राम लक्ष्मण सीता हनुमान बनाकर कुनकुरी के अगल-बगल के 20 ग्राम पंचायत के 10000 से अधिक ग्रामीण जन के आवागमन की व्यवस्था के विषय में चर्चा की गईl एवं 12 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर अखंड रामायण के पाठ कराए जाने पर भी चर्चा की गई साथ ही साथ रामनवमी की शोभायात्रा में  यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन व्यवस्था के साथ ही समिति के पदाधिकारी के द्वारा भी व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन किया जाएगा साथ ही साथ बाहर से आए हुए सांस्कृतिक आयोजन पर भी चर्चा की गई।

Advertisements

कार्यक्रम में कुनकुरी के समस्त चौक चौराहा में नगर भ्रमण होगा तत्पश्चात शिव मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ एवं धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात पुरस्कार वितरण किया जाएगाl झंडा समिति, अखाड़ा समिति,भंडारा समिति, दुर्गा वाहिनी समिति के समस्त पदाधिकारी गणों का मनोनयन किया गयाl बैठक में सनातन धर्म समिति के अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्ता,ईश्वर चंद्र अग्रवाल,संपत बंग,बृजलाल राणा,राधेश्याम हेड़ा,मुरारी लाल अग्रवाल,ओम शर्मा, भारत राम नायक,मनोज अग्रवाल, इंदर हेड़ा,श्यामसुंदर बंग,सी.ए.विनीत जिंदल, अमित अग्रवाल,शंभू सोनी, सोनू गर्ग,गौरी नवन्धर, मुरारी गुप्ता, मयूर अग्रवाल, पुरन गुप्ता, शिव गुप्ता, हंसराज राव,गौतम गुप्ता, आशीष बंग, बालमुकुंद अग्रवाल, रामसेवक राम,शिवरतन माहेश्वरी उपस्थित रहे l कार्यक्रम की सूचना जानकारी के लिए मीडिया प्रभारी पत्रकार  संतोष चौधरी, सागर जोशी, दीपक वर्मा, राजेश पांडे, प्रकाश मिश्रा, , शैलेंद्र कुमार, चिटनवीस,राजीव गर्ग, शंकर चौहान,

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button