
अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन तहसील क्षेत्र लाधौरी के घाघी नाले का जिलाधिकारी खीरी दुर्गा शक्ति नागपाल ने निरीक्षण किया और मानसून आने से पहले काम पूर्ण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। आपको बता दें निघासन तहसील क्षेत्र में बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी खीरी दुर्गा शक्ति नागपाल ने लाधौरी के घाघी नाले का निरीक्षण किया जिलाधिकारी खीरी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मानसून आने से पहले ही घाघी नाले का बांध का निर्माण पूरा किया जाए। जिलाधिकारी खीरी दुर्गा शक्ति नागपाल के साथ निरीक्षण के दौरान निघासन विधान सभा के लोकप्रिय विधायक पटेल शशांक वर्मा ने बाढ़ से संबंधित समस्याओं से अवगत करवाया । जिलाधिकारी खीरी दुर्गा शक्ति नागपाल ने संबंधित अधिकारियों से कहा मानसून से पहले ही घाघी नाले बांध का निर्माण कार्य पूरा किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी खीरी के साथ एसपी खीरी संकल्प शर्मा, डीएफओ, निघासन एसडीएम राजीव निगम। निघासन क्षेत्राधिकारी महक शर्मा। निघासन खंड विकास अधिकारी जयेश कुमार। निघासन विधान सभा के विधायक पटेल शशांक वर्मा। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजा राज राजेश्वर सिंह सहित क्षेत्र के किसान भी मौजूद रहें।