CPM SCHOOL
छत्तीसगढ़

जमीन बंटवारे पर विवाद, हिंसक झड़प में 6 घायल, 3 गंभीर रूप से जख्मी

भिलाई।’ में सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत अदालत शॉ मिल के मालिकों के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर बीती देर रात जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्ष से टंगिया, डंडा लाठी चली। इसमें 6 लोगों को चोटें आई है, जिसमें तीन को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Advertisements

जानकारी के मुताबिक अदालत शॉ मिल के मालिक अदालत चौहान के चार बेटे नरेश चौहान, कैलाश चौहान, संजय चौहान और गणेश चौहान हैं। अपने जिंदा रहते अदालत ने चारों बेटों को संयुक्त परिवार में रखा और संपत्ति को बंटने नहीं दिया। जब उनका अंतिम समय आया तो उन्होंने चारों बेटों को बुलाकर कहा कि वो उनकी संपत्ति को आपस में बराबर बराबर हिस्सा में बांट लें।

Advertisements

अदालत चौहान के निधन के बाद चारों बेटों में संपत्ति को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। गणेश चौहान के बेटे घायल जितेंद्र चौहान ने बताया कि उनके बीच ये झगड़ा पिछले 15 सालों से चला आ रहा है। उसके पिता के तीन भाई नरेश, कैलाश और संजय मिलकर उसके पिता को संपत्ति का हिस्सा नहीं देना चाहते हैं।

जितेंद्र ने बताया कि गणेश और तीन अन्य भाइयों के बीच इसी को लेकर 15 साल से झगड़ा चला आ रहा है। मामला न्यायालय तक पहुंच गया और गणेश चौहान को हिस्सा देने के लिए न्यायालय ने भी आदेशित कर दिया है, लेकिन उसके चाचा उन्हें हिस्सा नहीं दे रहे हैं। इसे लेकर उनके बीच कई बार झगड़ा और मारपीट हो चुकी है।

वहीं दूसरे पक्ष से आशीष चौहान का कहना है कि वो अपने पिता की रजिस्ट्री जमीन पर लकड़ी का व्यवसाय करते हैं। गणेश चौहान उस पर कब्जा जमा रहा है। ये मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। रात में गणेश चौहान लकड़ी लेकर आया और उनकी जमीन पर रख दिया, जब उसने लकड़ी हटाने के लिए कहा तो उसने उनके ऊपर हमला कर दिया। इसमें कई को चोट आई है।

रविवार रात भी परिवार के सदस्यों के बीच झगड़ा बढ़ गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से महिला पुरुष डंडा, टंगिया और डंडा लेकर आए और एक दूसरे पर हमला कर दिया। इसमें दोनों पक्ष से तीन तीन लोगों को चोट आई है। जिसमें तीन को रेफर किया गया है, तो तीन की हालत सामान्य बनी हुई है।

मारपीट की इस घनटा में नरेश, कैलाश और संजय की तरफ से केदालती देवी, आशीष और अभिषेक चौहान को चोट आई है, वहीं गणेश चौहान की तरफ से उनका बेटा जितेंद्र चौहान, सत्या देवी और राजेश चौहान घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button