CPM SCHOOL
अंबिकापुरछत्तीसगढ़

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा संपन्न

सरगुजा अंबिकापुर से रियाज हुसैन की रिपोर्ट

Advertisements


सास-बहू, पति-पत्नी एवं देवरानी-जेठानी की जोड़ी हुए शामिल
हजारों नवसाक्षरों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया
जेल में भी हुआ परीक्षा आयोजन

अम्बिकापुर। जिले में रविवार को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के तत्वाधान में राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान सम्पन्न हुआ। कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित महापरीक्षा में हजारों नवसाक्षरों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Advertisements


महापरीक्षा के लिए कुल 531 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां शाम 4 बजे तक 15,857 शिक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। अभियान में साक्षरता की मुख्य धारा से कटे हुए एवं शाला त्यागी परीक्षार्थी शामिल हुए। कई परीक्षा केंद्रों पर सास-बहू, पति-पत्नी एवं देवरानी-जेठानी जैसे पारिवारिक सदस्य एक साथ परीक्षा देते नजर आए, जिससे माहौल उत्सव जैसा प्रतीत हुआ।

जेल में भी हुआ परीक्षा आयोजन
वरिष्ठ कल्याण अधिकारी श्रीमती वाणी मुखर्जी ने बताया कि केंद्रीय जेल अंबिकापुर में भी महापरीक्षा केंद्र स्थापित किया गया था, जहां 405 नवसाक्षर कैदियों ने परीक्षा दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री रामसिंह ठाकुर,जेल अधीक्षक श्री योगेश सिंह क्षत्रि एवं सहायक संचालक श्री विनोद राय ने निरीक्षण कर परीक्षार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

वरिष्ठ अधिकारियों ने किया निरीक्षण
अपर कलेक्टर श्री अम्रताल ध्रुव ने नवागढ़ अंबिकापुर के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, वहीं जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक सिन्हा ने लखनपुर ब्लॉक का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि लखनपुर में 4,750 परीक्षार्थियों का पंजीयन हुआ था, जिसमें दिव्यांग शिक्षार्थी भी बड़ी संख्या में शामिल थे।

सफल आयोजन के लिए व्यापक मॉनिटरिंग
महापरीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय मॉनिटरिंग दल सक्रिय रहे। जिला मिशन समन्वयक श्री रविशंकर तिवारी, श्री भरत अग्रवाल, श्री रमेश सिंह, श्री रविशंकर पांडेय, श्री करूणेश श्रीवास्तव सहित कई अधिकारियों ने आयोजन को सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

नवसाक्षरों में दिखा जोश
60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं समेत कई छोटे बच्चों की माताओं ने भी इस परीक्षा में भाग लिया, जिससे शिक्षा के प्रति जागरूकता का नया उदाहरण देखने को मिला। ग्रामीण इलाकों में यह परीक्षा किसी उत्सव से कम नहीं थी।



नवभारत साक्षरता अभियान को नई दिशा
जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य उन लोगों को शिक्षा से जोड़ना है, जो किसी कारणवश औपचारिक शिक्षा से वंचित रह गए थे। इस परीक्षा के माध्यम से उन्हें अपनी साक्षरता का प्रमाण प्राप्त करने का अवसर मिला।

महापरीक्षा के सफल आयोजन से सरगुजा जिले में शिक्षा के प्रति नई जागरूकता देखने को मिली, जिससे यह अभियान भविष्य में और अधिक प्रभावशाली बनेगा।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button