
धमतरी से धर्मेंद्र यादव की रिपोर्ट
नगरी से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्राम लखनपुरी के संजीव नेताम पिता अम्बू नेताम को दिल की बीमारी थी जिसके कारण उनको सीने में दर्द और जल्दी थकान होता था एवं इस बीमारी के कारण वह स्कूल भी नही जा पा रहा था , विभिन्न अस्पतालो के चक्कर लगाने एवं आर्थिक रूप से सक्षम नही होने के कारण उनका उपचार नही हो पा रहा था। जिसे स्वाथ्य विभाग द्वारा संचालित चिरायु कार्यक्रम जो सभी शासकीय स्कूलों एवं आंगनबाड़ी में बच्चो का प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण करने जाते है, के सम्पर्क में आने के उपरांत उनको echo जाँच हेतु सत्य साई अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हे आगे के उपचार हेतु एम्स रायपुर रेफर कर दिया गया।
नगरी में संचालित चिरायु कार्यक्रम के डॉक्टर अखिल चंद्राकर, डॉक्टर शमा खान, आभा साक्षी, दीपेश साहू, पूनम कुंजाम एवं सचिन साहू के अथक प्रयासों एवं बार बार एम्स रायपुर ले जाने के उपरांत उनको एम्स में भर्ती करा के उनका सफलता पूर्वक ऑपरेशन करा लिया गया। वर्तमान में बच्चा स्वस्थ एवं सुरक्षित है।