
अंबिकापुर से रियाज हुसैन की रिपोर्ट
अंबिकापुर की एक युवती को सोशल मीडिया में दोस्ती करना महंगा पड़ गया , जहां आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म कर घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, इधर घटना के बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत खाने में दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, दरअसल पूरा मामला अंबिकापुर के मणिपुर थाना क्षेत्र का है जहां रहने वाली एक युवती की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक से हुई थी और युवक अपने आप को बैंगलोर का होना बताया था,

धीरे-धीरे सोशल मीडिया के बाद दोनों की बात फोन के माध्यम से भी होने लगी इस दौरान 7 दिसंबर 2024 को जरूरी काम की बात बोलकर आरोपी ने युवती को अंबिकापुर के बस स्टैंड के पास बुलाया और होटल में लेजाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया इतना ही नहीं आरोपी युवक ने दुष्कर्म की वारदात का वीडियो भी अपने मोबाइल में कैद कर वीडियो वायरल कर दिया, इसके बाद पीड़िता ने 6 फरवरी को मामले की शिकायत मणिपुर थाने में दर्ज कराई थी,मामले की जांच में जुटी मणिपुर पुलिस ने आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया जहां पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम अनुराग लहरें है जो बिलासपुर जिले के मस्तूरी का रहने वाला है, आरोपी के विरुद्ध साक्ष सबूत पाए जाने के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है