
शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट
कुनकुरी विधानसभा की एक मात्र नगर पंचायत सीट, पर कांग्रेस ने अपनी जीत का परचम लहरा दिया है,अब बारी नगर पंचायत में उपाध्यश बनाने की है आंकड़ों से अंदाज़ लगाना,बहुत आसान नजर आता है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के पास बहुमत दिखाई दे रहा है,

लेकिन ये राह भी आसान नहीं है,सूत्रों से पता चला है, पार्टी में और युवा नेताओं की दावेदारी सामने आ रही है। पिछले चार बार से अजेय योद्धा के रूप में अलग अलग वार्डों से जीत कर आए। राजेश ताम्रकार की दावेदारी सबसे मजबूत नजर आ रही है। ये वर्तमान में भाजपा के सबसे वरिष्ठ पार्षदों में एक कहे जाते है, गौरतलब है कि ये वही पार्षद है जिनका नाम अध्यक्ष पद कि दौड़ में सबसे आगे था इनका गुटीय राजनीति में कोई विश्वास नहीं है,और ना ये राजनीति को पैसा कमाने का धंधा मानते है।

देखिए और समझिए क्यों हम ये बोल रहे है। आज भी ये चार बार के पार्षद हो कर,कुनकुरी के चौक में तरबूज बेचते नजर आते है।