छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
मृतक के पास सुसाइड नोट मिला, कर्ज की बात सामने आई

जांजगीर-चांपा से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव बरामद हुआ है, जो दो टुकड़ों में बंटा हुआ था। पुलिस के मुताबिक, युवक ने रेलवे ट्रैक पर सोकर आत्महत्या की है।”
“मृतक की पहचान जांजगीर के शुभम राठौर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पहचान प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें कर्ज की बात सामने आ रही है।”
“पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है। हमारी रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना आत्महत्या का प्रतीत हो रही है, लेकिन पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है हमारी टीम इस मामले में लगातार अपडेट देती रहेगी
जांजगीर-चांपा से दीपक यादव की खास रिपोर्ट
Advertisements