कोसीरछत्तीसगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़
सरपंच पद अभ्यर्थी सुमन राव जनसमर्थन के लिए घर घर पहुंच रही …

लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट
Advertisements
हृदय स्थल में सरिता जायसवाल ने किया पोस्टर वार
कोसीर। सारंगढ़ जिला मुख्यालय के कोसीर ग्राम पंचायत में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का रंग अब चढ़ने लगा है ।ग्राम पंचायत कोसीर में सरपंच पद के लिए 05 अभ्यर्थी मैदान में है ।धीरे धीरे राजनीति का पारा अब चढ़ने को है कोसीर गांव के हृदय स्थल और गलियों में श्रीमती सरिता जायसवाल अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए पोस्टर वार शुरू कर दी है वहीं सुमन राव अब घर से निकलकर गलियों में जनसमर्थन जुटाने में लग गई है आने वाले एक दो दिन में गांव में रैली और समर्थन का रंग पूरी तरह चढ़ जाएगी । मतदाता अपनी पूरे जोश ख़रोश में दिख रहे हैं और अभ्यर्थियों के साथ घूम घूम कर आनंद ले रहे हैं प्रत्याशी अभी भी गांव में चौपाल के माध्यम से अपने समर्थन में जोड़ तोड़ करने में जुट गए हैं
Advertisements
Advertisements