जिले के अलग अलग थानों में जप्त मादक पदार्थ गांजा/नशीली शिरफ को प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड चांपा के भट्ठी में जलाकर किया गया नास्टीकरण

जांजगीर-चांपा से दीपक यादव की रिपोर्ट
जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति जांजगीर चाम्पा के द्वारा आज दिनांक 18.01.2025 को प्रकाश इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड चाम्पा के (भट्ठी) Furnace में जिले के विभिन्न थाना / चौकी अंतर्गत जप्तमुदा मादक पदार्थ कुल 61 प्रकरण में से 51 प्रकरण में 129.747 किलो ग्राम गांजा, 03 प्रकरण में 10 नग गांजा क. पौधा, 06 प्रकरण में 3742 नग नशीली सीरप एवं 01 प्रकरण में 147 नग इंजेक्शन को विधिवत जलाकर नस्ट किया गया है,

जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला जांजगीर- चाम्पा अध्यक्ष, उमेश कुमार कश्यप अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा, अलेखराम सिदार जिला आबकारी अधिकारी जांजगीर- चाम्पा, डॉ राजाराम वैष्णव (जुनियर वैज्ञानिक) पर्यावरण संरक्षण अधिकारी बिलासपुर, प्रदीप जोशी रक्षित निरीक्षक जांजगीर-चाम्पा, नरेश पटेल थाना प्रभारी चाम्पा, जगदीश्वर प्रसाद, एस.एस. जांगडे, नारद ताम्रकर जिला अपराध शाखा जांजगीर-चाम्पा, प्रकाष इंडस्ट्रीज प्राईवेज लिमिटेड चाम्पा के प्रबंधक, सहित अन्य स्टाप उपस्थित रहें।
