छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा जुआ खेलने वाले 04 जुवाड़ीयानो को पकड़ने में मिली सफलता

Ad

जांजगीर-चांपा से दीपक यादव की रिपोर्ट

थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा जुआ खेलने वाले आरोपियों के  विरुद्ध की जा रही हैं लगातार कार्रवाई, जिसमें 04 जुवाड़ीयानो को पकड़ने में मिली सफलता

आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 14080/ रूपये एवं 52 पत्ती तास को किया बरामद

पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री विवेक शुक्ला (IPS) के दिशा निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक  उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन पर जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जांजगीर पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में *थाना नवागढ़ प्रभारी  निरी. भास्कर शर्मा* के नेतृत्व में थाना नवागढ़ क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग/रात्रि गश्त की जा रही हैं। इसी क्रम में थाना नवागढ़ क्षेत्र में 04 लोगों को जुआ खेलते हुए पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध छ ग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा (2) के तहत कार्यवाही किया गया।

*आरोपियों के नाम पता*

01. विजय कुमार कश्यप  उम्र 38 साल  निवासी नवागढ़
02.  संजय श्रीवास उम्र 27 साल
        निवासी कोरबा थाना
        सिटीकोतवाली  कोरबा
03. मो. आदिल उम्र 26 साल निवासी शारदा बिहार अटल आवास कोरबा
04. भानु साहू उम्र 30 साल निवासी भैंसमुडी थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा उपरोक्त जुआ रेड के कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़, उप निरी. रमेश एक्का, आर  संजय टंडन, कुलदीप खुटे, श्याम कुमार शांते, अमन राजपूत, भुनेश्वर पटेल एवं थाना नवागढ़ स्टॉप  का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button