
बिलाईगढ़: माननीय कलेक्टर महोदय श्री धर्मेंद्र साहू जी एवं मुख्य स्वास्थ्य एवम चिकित्सक अधिकारी डॉक्टर F R निराला के दिशानिर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में दिनांक10/01/2025 को स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और अस्पतालों की स्वच्छता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बरमकेला ब्लाक के श्री ईश्वर दिनकर जी (बीपीएम बीडीएम) एवमं उनकी टिम के साथ दौरा किया। यह निरीक्षण केंद्र सरकार की कायाकल्प योजना के तहत किया गया, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य केंद्रों को स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण और रोगी देखभाल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल की साफ-सफाई, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, रोगियों को दी जाने वाली सुविधाओं और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली का गहन परीक्षण किया गया।
बिलाईगढ के खंड चिकित्सक अधिकारी डाॅ पुष्पेंद्र वैष्णव ने बतलाया कि , “कायाकल्प योजना अस्पतालों की गुणवत्ता सुधारने और रोगियों को बेहतर सेवा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” जांच टिम के द्वारा अस्पताल के प्रशासन को स्वच्छता मानकों का पालन करने और मरीजों को उच्च गुणवत्ता की सेवा प्रदान करने के निर्देश दिए एवम चिकित्सालय प्रशासन को अच्छी व्यवस्था कि प्रशंसा की । इसके साथ ही, अस्पताल को कायाकल्प योजना के तहत उपलब्ध पुरस्कार और प्रोत्साहन के लिए नामांकित किया गया है।

अस्पताल के प्रभारी डाक्टर पुष्पेंद्र कुमार वैष्णव ने कहा, “हमने मरीजों को सर्वोत्तम सेवाएं देने के लिए कई सुधार किए हैं। हमें खुशी है कि हमारी मेहनत का निरीक्षण के दौरान सकारात्मक मूल्यांकन हुआ।” उन्होंने यह भी बतलाया कि हम विगत वर्ष प्रथम बार इस योजना में भाग लिए थे एवं प्रथम प्रयास मे हि हमारे संस्थान जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर राज्य शासन के पास अपना नाम दर्ज करा चुकी है एवं अपनी अच्छी सुविधा एवं गुणवत्ता युक्त चिकित्सा सुविधा के लिए चयनित हुई है। इसके फलस्वरुप माननीय कलेक्टर महोदय के द्वारा राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली प्रशस्ति पत्र हमें प्राप्त हुए हैं एवं ₹100000 की इनाम की राशि चिकित्सालय को दी गई है।
कायाकल्प योजना के तहत, निरीक्षण के आधार पर अस्पतालों को रैंकिंग और प्रोत्साहन राशि दी जाती है। यह योजना अस्पतालों को प्रेरित करने के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे में सुधार करने में सहायक सिद्ध हो रही है।