अखिल भारतीय रामनामी महासम्मेलन का हुआ आयोजन रामनामी समुदाय ग्राम कुर्रहा में राम राम भजन में प्रेम का दिए संदेश

लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट
सारंगढ़ । सारंगढ़ जिला मुख्यालय के गांव कुर्रहा में अखिल भारतीय रामनामी महासभा का 116 वाँ सम्मेलन हुआ ।10 जनवरी से 12 जनवरी तक महासम्मेलन का आयोजन हुआ । सम्मेलन में अंचल के रामनामी समाज के लोग सम्मलेन में उपस्थित होकर प्रभु राम की 03दिन तक भजन गाए और प्रेम का संदेश दिए । यह मेला एकादशी से प्रारंभ होती है और तीन दिन तक चलती है रामनामी समुदाय इन तीन दिन में अपने पारंपरिक वाद्य यंत्र घुंघरू की थाप में सिर में मोर मुकुट पहन सफेद वस्त्र में रहकर प्रभु राम की भजन करते हैं । यह सम्मलेन मेला होता है और लोग दूर दूर से पहुंचकर मेला का आनंद लेते है। यह मेला हर वर्ष अलग अलग स्थानों में होती है ।मेला एक वर्ष नदिया के इस पार फिर उस पार इस तरह यह मेला भरता है । पहले दिन जैत खांभा में झंडा चढ़ाया जाता है कलश यात्रा निकाली जाती है और मेला शुरू होता है ।पहले इस मेला में आदर्श विवाह हुआ करते थे अब नहीं हो रहा है ।वही कुछ दशक से यह मेला अब कई स्थानों में हो रहा है ।इस वर्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के ग्राम कुर्रहा, ग्राम मुड़पार और ग्राम भरतपुर में आयोजित हुए हैं । सारंगढ़ जिला मुख्यालय के ग्राम कुर्रहा गांव में हो रहे मेला अगले वर्ष 2026 में सक्ती जिला के ग्राम जमगहन में आयोजित होगी । यह सम्मलेन आपसी सौहार्दता का प्रेम का प्रतीक है जहां प्रभु राम की भजन कर आनंद की अनुभूति होती है ।