
रिपोर्टर,,, कृष्ण नाथ टोप्पो,,, बलरामपुर
राजपुर,,,आज दिनांक 03,01,2025 को पिछड़ा वर्ग समुह राजपुर का पुनः बैठक स्थानीय विश्राम गृह राजपुर में रखा गया जिसमें सर्व पिछड़ा समाज के सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी विचार रखे आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों वह नगरी निकाय के चुनावों में पिछड़े वर्गों को नजर अंदाज करने पे खासे नाराजगी व्यक्त किए साथ ही सभा को संबोधित करते हुए सुरेश सोनी ने बताया कि चुनाव से पूर्व ही पिछड़े वर्गों को कई अधिकारो से बंचित किया जा रहा है जिसमे शासन दारा बनाए जा रहे छात्रावास जो लगभग 50,50 करोड़ रूपए तक के सर्व सुविधा युक्त बन रहे है लेकिन हमारे 1 भी बच्चों को उसमें जगह नही मिल सकता हमारे लिए कोई प्लानिग ही नही किया गया है छोटे छोटे जनपद स्तर पर जिला स्तर पर नौकरियां हेतु पद निकल रहे है उसमें भी पर्याप्त जगह नही मिलता साथ ही अब देश का सबसे छोटे पद पँच होता है उसे भी शून्य घोषित कर कर हमारे आवाज को दबाने का पुर जोर प्रयास हो रहा है लेकिन उन्हें नही मालुम की आप जितना दबाने का प्रयास करेंगे हम उतने ही ताकत वर होकर उभरेंगे सभा को मुरारी यादव जी ,प्रेम दास जी हेमन्त यादव जी संजय यादव जी पूरन चन्द्र जायसवाल जी मुन्द्रिक कश्यप जी रामबिहारी यादव जी ने भी सम्बोधित किया इस अवसर पर सर्व श्री राजेश यादव ,श्री रामबिहारी यादव,मुन्द्रिका कशयप ,सन्तोष सोनी ,विंध्याचल ठाकुर, सन्त ठाकुर, राजेन्द्र चौधरी,गंगा प्रसाद यादव, अजित सोनी,रविशंकर सोनी छल्लो,शंकर सोनी,उगल यादव,अरुण कुमार सोनी, बृजभूषण सिंह,सुरेश सोनी,राजू यादव,प्रेम दास, मुरारी यादव, अर्जुन यादव, रामाधार यादव, बालेश्वर यादव, पुरुषोत्तम गिरी, हेमंत यादव, गंगा प्रसाद यादव, अजय कुमार कश्यप, सुदामा राजवाड़े दीपक मरावी, रामधनी दास, अनुप मरावी, सनेश यादव, चतुर्गुण राम, विजय कुमारयादव, आनंद कुमार गुप्ता, किशोरी ठाकुर, पूरन चंद जायसवाल, राकेश जयसवाल, आदित्य विभु जायसवाल, विश्वनाथ यादव, जगदीश प्रसाद, चंद्र यादव, राजकुमार सोनी, विकास कुमार यादव जानकी यादव, घूरन यादव एवं अन्य लोग शामिल थे आगामी बैठक 11/01/2025 स्थानीय विश्राम गृह में आयोजित की गई है !