बड़ागांव मदरसा में बच्चों से अवैध वसूली किए जाने के आरोप

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी के ब्लाक नकहा की ग्राम पंचायत बड़ागांव में मदरसा इस्लामिया शमसुल उलूम के बच्चों से अवैध वसूली की जा रही 10/रुपए प्रति बच्चा स्कूल में लगभग हैं 2000 बच्चे है इस्लामिया मदरसा स्कूल में अपार आई डी के नाम पर लिए जा रहे 10 रुपए की धनराशि जो की निःशुल्क है।

अब्दुल हसीब उर्फ पुत्तन प्रधान से पत्रकार ने जानकारी ली प्रधान ने बताया कि मुझे कोई जानकारी नहीं क्योंकि बताते चलें इस्लामिया मदरसा शमसुल उलूम में लगभग 70 बीघा खेती की जमीन भी है मदरसा समसुल उलूम के मास्टर नजीर से पत्रकार ने जानकारी ली तो नजीर ने बताया की प्राइवेट स्कूल है प्राइवेट काम करने वाले पैसे तो लेंगे मास्टर लोग अपार आईडी बनाने के लिए पैसे लेते हैं लेकिन शिक्षा मंत्रालय से घोषणा पत्र आया है की निशुल्क अपार आईडी बनाई जाए लेकिन बड़ा गांव मदरसा इस्लामिया शमसुल उलूम में बच्चों से खालिक मास्टर धनउगाही करते हैं

नजीर मास्टर और खालिक मास्टर काफी दबंगई से पैसे वसूलते हैं क्योंकि सरकार ने नहीं लागू किया अपार आईडी का शुल्क अपार आईडी निशुल्क है बड़े गांव के मास्टर सरकार के आदेशों को नहीं मानते बड़ागांव मदरसा इस्लामिया शमसुल उलूम मास्टर अब देखना है जिले के अधिकारी इन मास्टरों पर कौन सी कार्रवाई करते हैं या फिर अवैध वसूली होती रहेगी धन उगाही अवैध वसूली की जा रही है अपार आईडी सरकार ने निशुल्क बनाने के लिए आदेश किए थे ।