कोसीरछत्तीसगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़
सारंगढ़: तिलाईदादर तालाब में बुजुर्ग की फिसलकर मौत, पुलिस जांच में जुटी

सारंगढ़ से प्रवीण थॉमस की रिपोर्ट
Advertisements
सारंगढ़: जिले के तिलाईदादर गांव में सुबह एक दुखद घटना सामने आई। रोज की तरह तालाब किनारे ब्रश करने गए 80 वर्षीय जगबंधु जोल्हे का पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गए। पानी में डूबने के कारण उनकी मौत हो गई।
गांव के बुजुर्ग जगबंधु जोल्हे हर दिन बाजार चौक स्थित तालाब पर ब्रश करने जाते थे। आज सुबह भी वह अपनी दैनिक दिनचर्या के अनुसार तालाब पहुंचे, लेकिन किनारे की पचरी पर उनका पैर फिसल गया।
घटना की सूचना मिलते ही कोसीर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए गांव वालों से पूछताछ कर रही है।
Advertisements
Advertisements