छत्तीसगढ़

डीएम साहिबा जरा इधर भी देखिए कस्बा अजान में ईंट भट्टा संचालक करा रहे अवैध मिट्टी का खनन

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी की रिपोर्ट

Advertisements

लखीमपुर खीरी। जनपद के गोला तहसील क्षेत्र के कस्बा अजान में इन दिनों अवैध ईंट भट्टो का करोबार बेखौफ चल रहा है, इससे खनिज विभाग को हर महीने लाखों रुपए की राजस्व की हानि हो रही है।मगर अवैध ईंट भट्टा संचालकों पर कार्रवाई नहीं होने से संचालकों के हौसले बुलंद हैं। मालूम हो कि क्षेत्र के ग्राम मुगला खेड़ा में स्थित वर्मा ईंट उद्योग के ईट भट्ठा स्वामियों राकेश वर्मा  द्वारा मिट्टी का खनन जोरों पर किया जा रहा है। किसानों को मामूली रकम देकर जेसीबी से उनके उपजाऊ खेत खोद दिए जा रहे हैं। रोक के बाद भी अंधाधुंध मिट्टी का खनन जोर शोर से चालू है। बावजूद इसके प्रशासनिक अधिकारी अवैध खनन रोकने की बजाय चुप्पी साधे हुए हैं। खनन के बगल वाले खेतों के स्वामी व कृषक इस कार्य से अपने खेतों को सुरक्षित रखने को लेकर चिंतित हैं। दिन दहाड़े  अजान कस्बे की मेन मार्केट से खनन माफियाओं के ट्रैक्टर ट्राली गुजरते नजर आ रहे हैं। क्षेत्रीय पुलिस के गठजोड़ से सरकारी खजाने को चूना लगाकर माफिया मालामाल हो रहे हैं। गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों ईंट भट्टे का करोबार बगैर विभागीय अनुमति व रायल्टी जमा किए धड़ल्ले से चल रहा है। इतना ही नहीं मिट्टी ढोने के लिए सर्वाधिक क्रषि कार्य के लिए पंजीकृत ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग नियम विरुद्ध किया जा रहा है खनन विभाग सब कुछ जानते हुए भी इसे रोकने मे दिलचस्पी नहीं ले रहा है। जबकि पुलिस कहती हैं कि अवैध खनन रोकना उनका काम नहीं है। और मेरी जानकारी में नहीं देखवाता की बात करती है।

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button