सभी शिविरार्थियों एवं बुजुर्गों को बांटा गया स्वेटर एवं शाल
बरमकेला । विकासखण्ड के ग्राम पिकरीमाल में सरिया के कन्या एवं बालक दोनों हायर सेकंडरी के छात्र छात्राओं का संयुक्त रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर 23 नवम्बर से लगायें है । जिसमें 82 शिविरार्थी शामिल होकर गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर कूड़ेदान और चबूतरा का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस शिविर में शामिल सभी 82 छात्र छात्राओं को चेम्बर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष रतन शर्मा एवं पदाधिकारीयो द्वारा स्वेटर तथा गांव के बुजुर्गों को शाल और मितानिनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संग अन्य जरूरत मन्दों को 50 से अधिक शाल वितरण किया गया । इस ठिठुरती ठंड में शिविराथियों व बुजुर्गों को राहत मिलेगी।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि चेम्बर अध्यक्ष एवं जिला रेडक्रास सोसायटी के सदस्य रतन शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से किये जा रहे जन जागरण अभियान की सराहना करते हुए कहा कि- स्वच्छता और नशा मुक्ति को लेकर लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है। इसके साथ हमें इससे जुड़कर समाज व देश सेवा का मौका मिलता है ।इससे आत्म विश्वास बढ़ने के साथ साथ राष्ट्र सेवा की भावना जागृत होती है।उन्होंने कहा कि – बुजुर्गों का सम्मान कर उनका आशीर्वाद पाकर स्वयं को सौभाग्य शाली मानता हूँ । श्री शर्मा ने कहा कि सद्कर्म और पुण्य का लाभ जरूर मिलता है ।इस दिशा में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से काम करने की प्रेरणा मिलती है।