छत्तीसगढ़
कबाड़ियों पर पुलिस की सख्त कार्यवाही

शैलेंद्र कुमार सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
⏺️ कबाड़ का व्यवसाय करने वालों के विरूद्ध जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
⏺️ एसपी जशपुर के निर्देशन में अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुष लगाने के उद्देष्य से आज तड़के पूरे जिले में कबाड़ियों के ठिकानों पर वृहद सर्च अभियान चलाया गया
⏺️ अपराधों पर प्रभावी लगाम लगाने के उद्देष्य से सर्च अभियान नियमित रूप से चलाया जायेगा
⏺️ तलाशी के दौरान कबाड़ का व्यवसाय करने वाली कांसाबेल की श्रीमती पूनम साहू के कब्जे से 22 लाख 30 हजार रू. नगद एवं लगभग 05 लाख के विभिन्न बर्तन, टूल्लू पंप इत्यादि मिले
⏺️ श्रीमती पूनम साहू के कब्जे से मिले 22 लाख 30 हजार रू. नगद को इनकम टैक्स को जाॅंच हेतु सौंपा जा रहा है
⏺️ पत्थलगांव के कबाड़ी सुन्दर अग्रवाल से 01 ट्रक कबाड़ का सामान तथा पिंटू खान एवं विक्की अग्रवाल के कब्जे से 01-01 पीकअप कबाड़ी सामान जप्त कर कार्यवाही की गई
⏺️ गिनाबहार (कुनकुरी) के कबाड़ी निजाबुल आलम के कब्जे से शासकीय सप्लाई के झूले, रेलिंग सहित अन्य 01 पीकअप सामान जप्त किया गया
⏺️ जशपुरनगर के पुराने कबाड़ी रबूल खान, पंकज कबाड़ी एवं टिपू के ठिकानों पर भी सर्च अभियान चलाया गया
⏺️ उक्त सभी प्रकरण में पुलिस द्वारा धारा 106 BNSS के तहत् कार्यवाही की जा रही है।
Advertisements
