Blog
21, 22 नवंबर को वोटर बनने का घर घर संदेश देंगे एएनएम, आंगनबाड़ी, आशा, रोजगार सेवक, सफाईकर्मी

स्वीप योजना : 21 से 23 तक होगी विभिन्न प्रतियोगितायें, देंगे मतदाता बनने का संदेश
अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उप्र लखनऊ, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में अर्हता तिथि एक जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में 28 नवंबर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त किया जाना है।जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर महिला एवं पुरूष जिनकी आयु 01.01.2025, 01.04.2025, 01.07.2025 एवं 01.10.2025 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहें है या कर चुके हैं उनका नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलिति कराने हेतु जिलेभर में 21 से 23 नवंबर को विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया जाएगा।
Advertisements
एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि स्वीप योजना के तहत 21 एवं 22 नवंबर को जिले के सभी एएनएम, आंगनबाडी कार्यकत्री, आशा बहू, रोजगार सेवक, सफाई कर्मी द्वारा अपने क्षेत्र में भ्रमण करते हुए सभी घरों पर जाकर लोगों को प्रेरित किया जायेगा कि उनके घर में जो भी उपरोक्त चारों तिथियों में जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण कर चुकें है या कर रहे हैं वे फार्म-06 भरकर 23 एवं 24 नवंबर को विशेष अभियान दिवस में सम्बन्धित बीएलओ फार्म प्राप्त कर सम्बन्धित बीएलओ को उसी दिन अभिलेखों के साथ उपलब्ध करायेंगे। 23 व 24 नवंबर को सभी एएनएम, आंगनबाडी कार्यकत्री,आशा बहू, रोजगार सेवक, सफाईकर्मी स्वयं भी बूथों पर उपस्थित रहकर उक्त कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। सीएमओ, डीसी मनरेगा, डीपीआरओ, डीपीओ एवं सभी ईओ स्वयं पर्यवेक्षण करते हुए भ्रमण एवं विशेष अभियान से सम्बन्धित फोटो एवं प्राप्त फार्मों से सम्बन्धित सूचना भेजगे। स्वीप योजना : 21 से 23 तक होगी विभिन्न प्रतियोगितायें, देंगे मतदाता बनने का संदेश।
Advertisements
एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में स्वीप योजना के तहत 21, 22 व 23 नवंबर को सभी शिक्षण संस्थान, महाविद्यालय, इण्टर कालेज में स्वीप योजना के तहत विभिन्न प्रतियोगितायें छात्र-छात्राओं के मध्य आयोजित करते हुए जिनकी आयु एक जनवरी 2025, 01 अप्रैल 2025, 01 जुलाई 2025 एवं एक अक्टूबर 2025 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहें है या कर चुके हैं उनका नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलिति कराने के लिए फार्म-06 भरवाना सुनिश्चित करेंगे। फार्म-6 सम्बन्धित बीएलओ से समन्वय स्थापित करते हुए प्राप्त किया जायेगा और अभिलेखों के साथ सम्पूर्ण फार्म को भरवाकर पुनः 24 नवंबर को बीएलओ को वापस किया जायेगा। एडीएम संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्य का पर्यवेक्षण डीआईओएस, स्वयं करेगें। समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डेडीकेटेड निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी दोनो कार्यक्रम का पर्यवेक्षण स्वयं करेगे और उपरोक्त तिथियों पर भ्रमण भी करते हुए भ्रमण से सम्बन्धित फोटोग्राफ्स वीडियो एवं प्राप्त फार्मों से सम्बन्धित पृथक-पृथक विवरण भी उपलब्ध करायेंगे।
Advertisements