Blog

प्रॉपर्टी डीलर के चंगुल से ग्राम प्रधान ने आजाद कराई ग्राम समाज की जमीन


अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मिदनिया गढ़ी के प्रधान ने  प्रापर्टी डीलर के द्वारा ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 253 पर अवैध रूप से कब्जा कर प्लाटिंग की जाने की मांग पूरी न होने पर प्रधान पद से इस्तीफा दे देने की बात कही थी। प्रधान द्वारा प्रापर्टी डीलर गौरव गुप्ता पर यह आरोप लगाया था कि वह ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग कर दी है, प्रापर्टी डीलर गौरव गुप्ता ने कहा की मेरी कोई भी भूमि ग्राम पंचायत की भूमि में नहीं है राजस्व विभाग उसकी जांच कराएं जिसको लेकर मंगलवार को राजस्व टीम द्वारा जांच की गई तो लगभग डेढ़ एकड़ भूमि जो ग्राम समाज की थी उस पर प्रापर्टी डीलर ने प्लाटिंग कर दी और काफी प्लाटों का बयनामा तक हो गया अब जांच की बात यह है की प्रॉपर्टी डीलर द्वारा प्लाटिंग करके उक्त प्लाटों पर बैनामा कैसे कर दिया गया, जबकि वह सरकारी भूमि थी, सूत्र बताते हैं कि रजिस्टार ऑफिस में प्रॉपर्टी डीलर की बहुत बड़ी सेटिंग चलती जिसके दम पर मानकों को ताक पर रखकर इस तरह से बैनामा किया गया। फिलहाल इस जमीनी विवाद में प्रधान की जीत हुई काफी दिनों से चल रहा प्रधान और प्रॉपर्टी डीलर का विवाद थमा जब एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह द्वारा गठित टीम में नायाब तहसीलदार सुनील कुमार, लेखपाल राजेश शुक्ला द्वारा पैमाइश कर ग्राम समाज की भूमि प्रधान के हवाले कर दिया।

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button