अफजल अली लखीमपुर खीरी से जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन क्षेत्र में लगातार गरीब असहाय वृद्ध दिव्यांग व दैवीय आपदा से प्रभावित लोगों को समय समय-समय पर सहायता करते रहते जैसा कि आज वृद्ध जनों को गर्म कपड़े, दिव्यांग जनों को स्टीक (छड़ी) जंगल के किनारे लगातार जाने वाले लोगों को वर्दी स्वेटर व सीटी आदि वितरण किया है समाजसेवी अधिवक्ता मोहम्मद हैदर रिजवी ने बताया कि जंगल के किनारे जाने वाले लोगों को सीटी इस लिए वितरण किया है आवाज़ करने से तेंदुआ भाग जायेगा और इसके अलावा भी जंगली जानवर सीटी की आवाज सुनने से भाग जायेंगे क्योंकि इधर क्षेत्र में लगातार तेंदुआ व शेर की घटनाएं बनी रहती हैं जैसा कि अभी कुछ दिन पहले मझगई के रजागंज में एक ग़रीब दलित व्यक्ति को शेर ने अपना निवाला बना लिया था जिसमें मद्देनजर मैंने आज ग्राम पंचायत बौधिया कला में कुछ लोगों को जागरूक करने के लिए सीटी आदि का वितरण किया है। इस मौके पर ग्राम प्रधान सैय्यद मकसूद अली उर्फ गुड्डू भैया ने बताया कि बाबू जी अपनी नज़र लगातार लखनऊ से ही हमारे क्षेत्र पर बनायें रखते हैं यदि किसी प्रकार की घटना दुघर्टना या गरीब असहाय वृद्ध दिव्यांग जनों की मदद के लिए बाबू जी अग्रसर रहते है इस मौके पर राममूर्ति यादव, अर्जुन प्रसाद यादव, राधेश्याम,डोरे लाल, पारसनाथ,सुखरानी,भगौती प्रसाद,पच्चो देवी, जुगुल किशोर, दिनेश कुमार, नन्हू रमुआपुर, विनोद कुमार वाचर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Back to top button