छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़
मणिप्रभा को डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिली

सारंगढ़ । रविवार को उत्कल संस्कृत सेवा समिति का वार्षिक उत्सव के अवसर पर छग के वित्तमंत्री ओपी के द्वारा श्रीमती मणिप्रभा त्रिपाठी प्रधान पाठक माशा. सहसपुर सारंगढ़ को शिक्षा, समाज सेवा, साहित्य एवं कविता लेखन व पर्यावरण के क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण योगदान के कारण मैजिक एवं आर्ट यूनिवर्सिटी देहरादून द्वारा डायरेक्टर की मानव उपाधि से सम्मानित किया गया । सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो प्रदान की गई ।जिस में रायपुर उत्तर विधायक पूरन्दर मिश्रा , भठली विधायक इराषीश आचार्य , रायगढ़ राजा एवं राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह की गरिमा में उपस्थिति में मणि प्रभा त्रिपाठी को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
Advertisements