Advertisement Carousel
Blog

बावन परियों के साथ नैन मटका कर रहे 05 जुड़ाडियों को कोसीर पुलिस ने पकड़ा

Ad

कोसीर से लक्ष्मी नारायण लहरे

Advertisements

बावन परियों के साथ नैन मटका कर रहे 05 जुड़ाडियों को कोसीर पुलिस ने पकड़ा मुचलका जमानत में छोड़ा विवेचना में लिया
सारंगढ़ । सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिले के सभी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब ,जुआ , सट्टा जैसे सामाजिक बुराइयों पर नकेल कसने जिला पुलिस अधीसक्षक पुष्कर शर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश चंदेल ,सी एस पी अविनाश मिश्रा के दिशा निर्देश और नेतृत्व में जिला के थाना क्षेत्रों में सामाजिक बुराई को कम करने धड़पकड़ की जा रही है । कोसीर थाना प्रभारी सहायक उप निरीक्षक कुलदीप तिवारी के दिशा नेतृत्व में कोसीर थाना के अंतर्गत कोसीर पुलिस देहात भ्रमण पर निकली हुई थी सहायक उप निरीक्षक बृजमोहन कश्यप और उनकी टीम को मुखबिर सूचना मिलने पर गांव पासिद् में आम जगह जुआ खेलते   बावन परियों के साथ नैन मटका करते हुए 05 जुड़ाडियों को पकड़ा मुचलका पर छोड़ा और विवेचना में लिया । पासिद गांव में अलग अलग गांव से पहुंचे हुए जुआड़ी श्याम लाल चंद्रा उम्र 74 वर्ष ,दीपक साहू उम्र 27 वर्ष ,तारा चंद साहू उम्र 30 वर्ष,सेतराम यादव उम्र 37 वर्ष और प्यारे लाल चंद्रा उम्र 40 से आम जगह पर जुआ खेलते 52 परियों के साथ दो गवाहों के साथ पकड़ा गया और छत्तीसगढ़ जुआ प्रति0 अधि0 2022 धारा (3)2  का अपराध घटित पाया गया । जिस पर कार्यवाही करते हुए सक्षम जमानतदार की मुचलका के आधार पर छोड़ा गया और विवेचना में ले लिया गया ।
वही कोसीर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव  से आबकारी एक्ट के तहत 03 लोगों पर मामला दर्ज किया गया और धारा 34 (1) के तहत कार्यवाही किया गया । सामाजिक बुराई को कम करने अवैध महुआ कच्ची शराब बेचने वालो पर कार्यवाही हुई जिसमें सुनील कुमार उम्र 29 वर्ष लेंधरा से 04 लीटर बरामद ,सुखराम धिरही उम्र 48 वर्ष डौकीजोर से 03 लीटर और ओमप्रकाश निराला उम्र 34 वर्ष  सिंघनपुर से 03 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए सक्षम जमानतदार के आधार पर मुचलका जमानत पर छोड़ा गया और विवेचना में ले लिया गया । अंचल में चल रहे सामाजिक बुराइयों पर लगातार नकेल कसा जा रहा है ।

Advertisements

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button