Advertisement Carousel
उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

डीएम-एसपी ने खाद वितरण केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, पारदर्शी टोकन प्रणाली लागू करने के निर्देश

Ad

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी। जिले में खाद वितरण व्यवस्था की हकीकत परखने के लिए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने शुक्रवार को तीन वितरण केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एआरसीएस रजनीश प्रताप सिंह और विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

निरीक्षण की शुरुआत ओयल क्षेत्र स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड (बी पैक्स) पुरवा सावल समिति से की गई, जहां डीएम ने उर्वरक वितरण प्रक्रिया की जानकारी ली एवं समिति सचिव को जरूरी दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस दौरान खाद के स्टॉक व अभिलेखों की जांच की तथा किसानों से संवाद कर वितरण की वस्तुस्थिति जानी गई।

Advertisements
Advertisements

इसके बाद भुलनपुर स्थित बी पैक्स समिति का निरीक्षण किया। यहां पहले से ही एसडीएम मितौली रेनू मिश्रा निरीक्षण में जुटी मिली। डीएम-एसपी ने समिति में खाद भंडारण, वितरण प्रणाली और अभिलेखों की स्थिति का जायजा लिया। मौके पर मौजूद किसानों से संवाद कर उनकी संतुष्टि की स्थिति को भी जाना।

निरीक्षण के क्रम में राजापुर मंडी स्थित इफको किसान सेवा केंद्र का भी भ्रमण किया। इस अवसर पर जिला प्रबंधक अरविंद कुमार द्वारा अवगत कराया कि अब तक 222 पुरुष एवं 39 महिला किसानों को टोकन वितरित किए जा चुके हैं तथा टोकन क्रम के अनुसार खाद का वितरण नियमित रूप से किया जा रहा है।

Advertisements

डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि खाद वितरण हेतु टोकन प्रणाली लागू की जाए, ताकि किसानों को अनावश्यक रूप से प्रतीक्षा न करनी पड़े। उन्होंने कहा कि टोकन धारकों को निर्धारित मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए और किसी भी दशा में कोई भी किसान निराश न लौटे।उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जिन समिति पर खाद वितरण हो रहा है, वहां उस क्षेत्र की खाद उपलब्धता वाली निजी दुकानों की सूची स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की जाए। लेखपाल यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी अधिकृत विक्रय केंद्र समय से खुलें एवं खाद का वितरण शासन द्वारा निर्धारित दरों एवं मापदंडों के अनुसार हो।

एसपी संकल्प शर्मा ने खाद वितरण स्थलों पर तैनात पुलिस कर्मियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं किसानों की सुविधा हेतु सतर्क रहते हुए कर्तव्यों के निर्वहन के निर्देश दिए।

डीएम के निर्देश पर एसडीएम का एक्शन मोड, खाद वितरण पर कस गई निगरानी

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर जिले के सभी एसडीएम ने अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित सहकारी समितियों और निजी उर्वरक विक्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उर्वरक के स्टॉक, वितरण प्रक्रिया और अभिलेखों की बारीकी से समीक्षा की गई। प्रत्येक केंद्र पर लेखपालों की मौजूदगी सुनिश्चित कराई गई थी, जो मौके पर व्यवस्था बनाए रखने में मुस्तैद दिखे। किसानों को समय से खाद उपलब्ध कराने और पारदर्शी वितरण सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button