firstchhattisgarhnews

Advertisements

ग्राम पंचायत पटेहरा सरपंच ने शासकीय प्राथमिक शाला मोहरवा में पदस्थ शिक्षिका के खिलाफ जन सुनवाई में दिया ज्ञापन

FIRST CHHATTISGARH NEWS
1 Min Read
Advertisements

विकास सोनी सतना जिला ब्यूरो चीफ

मैहर – जनपद पंचायत मैहर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पटेहरा सरपंच ने शासकीय प्राथमिक शाला मोहरवा में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती करूणा शुक्ला के खिलाफ आज दिनांक – 16-07-2024 दिन मंगलवार को जन सुनवाई कलेक्ट्रेट सभागार मैहर में दिया ज्ञापन आवेदन क्रमांक – 63 ग्राम पंचायत पटेहरा सरपंच दिनेश सिंह ने आरोप लगाया है ग्राम पंचायत पटेहरा के शासकीय प्राथमिक शाला मोहरवा में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती करूणा शुक्ला लगभग 25 वर्षों से पदस्थ हैं।

इनके द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला मोहरवा के शाला परिसर में जोताई करवा कर फसल बो कर अतिक्रमण किया गया है। करूणा शुक्ला द्वारा स्व सहायता समूह मध्याह्न भोजन कार्यक्रम भी संचालित किया जा रहा है। जिसमें छात्र छात्राओं को मीनू के अनुसार कभी भी भोजन नहीं बनवाया जाता है जो बच्चों को नहीं मिलता है।

इनके द्वारा शिक्षण कार्य की जगह राजनीति की जाती है और इनका कहना है मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता श्रीमती करूणा शुक्ला के क्षेत्रक्रिया कलापों के चलते शिक्षा का स्तर न के बराबर है। जिला प्रशासन मैहर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड जी से अनुरोध है कि जांच करा कर इनका अन्यत्र स्थानांतरण किया जाए।

Share this Article
Leave a comment