Advertisement Carousel
Blog

विकासखंड कुनकुरी के शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय बंदर चुवा में जिला मिशन समन्वयक, ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान समर कैंप का संचालन किया गया।

Ad
Advertisements

शैलेंद्र कुमार सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ

Advertisements

विकासखंड कुनकुरी के शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय बंदर चुवा में जिला मिशन समन्वयक. जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य जिला प्रशिक्षण संस्थान के मार्गदर्शन पर व प्राचार्य गुप्तेश्वर साय, व्याख्याता अयोध किशोर गुप्ता, के पहल पर ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान समर कैंप का संचालन किया गया।

Advertisements

विशेष। बात यह रहा कि इस समर कैंप के प्रारंभ के दिनों में प्राइमरी से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तक के बच्चों के घर-घर जाकर प्राचार्य गुप्तेश्वर साय व व्याख्याता  अयोध किशोर गुप्ता के द्वारा अभिभावकों को मोटिवेट करके बच्चों को केंद्र तक लाने में सफल हुए। शासन के निर्देश के पूर्व ही यहां समर कैंप का संचालन प्रारंभ हो चुका था लगभग 60 बच्चे प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम में रुचि लेकर सहभागी बने ,समर कैंप के संचालन के दौरान बीआरसी विपिन कुमार अम्बष्ट विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीताराम साव ,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मारिया गोरेटी , बीच-बीच में समर कैंप में उपस्थित होकर संचालन की गतिविधि पर लगातार नजर बनाए रखें। बीआरसी  विपिन कुमार अम्बष्ट के द्वारा इस कार्यक्रम में अजीज प्रेम जी फाउंडेशन के ब्लॉक प्रतिनिधि को प्रतिदिन कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों को तरह-तरह की विधाओं से अवगत कराने को कहा गया। समर कैंप का संचालन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


इस समर कैंप के संचालन में विभाग से जुड़े व्यक्ति के अलावा आयुर्वेदिक अस्पताल बंदर चुवा के फार्मासिस्ट सुरेंद्र कुमार वर्मा का भी बेहतर सहयोगमिला
अभिभावक भी इस कार्यक्रम में विशेष रुचि दिखाकर अपने बच्चों को समर कैंप के लिए भेजते रहे
इस कार्यक्रम के सफलता में मुख्यतः प्राचार्य गुप्तेश्वर साय व्याख्याता अयोध किशोर गुप्ता फार्मासिस्ट सुरेंद्र कुमार वर्मा संकुल शैक्षिक समन्वय विजय यादव के विशेष पहल पर सफल हो पाया। अंतिम दिन डायट प्राचार्य के द्वारा बच्चों को कंपास बॉक्स भेंट स्वरूप दिया गया l

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button