Advertisement Carousel
उत्तर प्रदेशराज्य

प्रयागराज में डिजिटाइजेशन कार्य 16 कदम दूर, शत-प्रतिशत लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है

Ad

प्रयागराज

Advertisements

मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) में शुरुआती चुनौतियों को पारकर अब जिला काफी आगे बढ़ चुका है। अगर शहरी मतदाताओं ने सहयोग दिया होता तो स्थिति और बेहतर हो चुकी होती। शुक्रवार तक जिले में 84 फीसदी डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो गया। यानी शत प्रतिशत काम होने से महज 16 कदम दूरी है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को संगम सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान मतदाताओं से तत्काल प्रपत्र जमा करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि देरी करना उचित नहीं है। क्योंकि मैपिंग में भी वक्त लग रहा है। जिले की 12 विधानसभा क्षेत्रों की बात की जाए तो कोरांव में शुक्रवार तक 98 फीसदी तक डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो चुका है।

Advertisements

वहीं बारा 95 फीसदी के साथ दूसरे और सोरांव 92 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर है। अच्छी खबर यह है कि मतदान में सबसे पीछे रहने वाले इलाहाबाद उत्तर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने एसआईआर प्रक्रिया में अपनी रुचि दिखाई है। उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भी इस वक्त 80 फीसदी के आसपास डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो चुका है। हालांकि अब महज छह दिन बचे हैं। डीएम ने बताया कि जिले के 469280 मतदाताओं में अब तक लगभग 40 लाख प्रपत्रों को डिजिटाइज करने का काम पूरा हो चुका है।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button