Blog

रक्तदान, से बड़ा कोई पुण्य नही,भाजपा युवा मोरचा उपाध्यक्ष सागर सिंह

शैलेंद्र कुमार सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

कल खाटू श्याम बाबा जी के एकादशी एवं तपकरा भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष सागर सिंह जी के जन्म दिवस पर अंकिरा उपस्वास्थ्य केन्द्र में रक्तदान शिविर लगवाकर 7 युवाओं और महिलाओं के साथ किया रक्तदान। प्रभात सिंह शिवा सिंह लोहित सिंह खुलना छतरिया सागर सिंह धवलेश्वर सिंह एवं सभी श्याम भक्त ने किया रक्तदान।

Advertisements
Advertisements

इस अवसर पर सागर सिंह भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है इसलिए रक्तदान को महादान कहते हैं, क्योंकि यह दान दूसरों की जिंदगी बचाने के साथ खुद की सेहत दुरुस्त करता है। आज मैने भी रक्तदान किया है और लोगो से अपील भी करता हूं कि वे भी रक्तदान करें।

उन्होंने आगे कहा कि हर समस्या का का कुछ न कुछ विकल्प ढूंढ निकाला गया है। लेकिन ब्लड का कोई विकल्प नहीं है। खून की कमी को केवल ब्लड डोनेशन के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है। इसलिए हर सक्षम व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। जब ब्लड बैंक में रक्त होगा, तभी लोगों की जिंदगी भी बचाई जा सकती है। जिसमे

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेंलवा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित भगत, अशुंता खुंटे, अंकिरा C h o गरिमा पैंकरा राहुल गुप्ता, आरती केरकेट्टा, निरंजन नायक, अनिल भगत सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों की शिविर में सहभागिता रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button