Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़जशपुर नगर

कुनकुरी जनपद पंचायत अंतर्गत सरपंच संघ का गठन किया गया

Ad

शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट

जिसमें वॉलटर कुजूर को सर्वसम्मति से सरपंच संघ कुनकुरी का अध्यक्ष मनोनीत किया गयाl उपाध्यक्ष मंजू भगत ,सचिव कालिस्ता तिर्की, सह सचिव सुमन नाग, कोषाध्यक्ष मुक्ति लता प्रधान, सलाहकार समिति में अभिषेक कुजूर ,विकास कुमार साय, ईश्वरी , चंद्र किरण नाग ,मेरी गुलाब, कुमारी प्रेरणा भगत ,प्रवक्ता श्रीमती वंदना रोमी सलाहकार समिति जेम्स कुजूर , कुमारी भगत, मीडिया प्रभारी अविनाश बरवा, संतोष कुमार को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गयाl सरपंच संघ के अध्यक्ष बनाए जाने पर वॉटर कुजूर ने कहा कि सरपंच संघ के हितों के लिए प्रत्येक कार्य के लिए मैं सदैव तत्पर हूं सरपंच संघ के किसी भी साथी को किसी प्रकार की समस्या हो तो वह मुझे व्यक्तिगत रूप से भी संपर्क कर सकते हैं l सदैव जन कल्याण और सरपंच संघ के हित हेतु कार्य करता रहूंगाl

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button