मैहर से विकास सोनी की खास रिपोर्ट
मैहर सिविल अस्पताल बना अनियमितताओं का अड्डा आये दिन मरीजों को झेलना पड़ता है डाक्टरों का दंस….
मैहर जिला तो बन गया लेकिन अस्पताल की हालत इतनी गंभीर है की आये दिन मरीज परेशान होते है कही डॉक्टरों की अनुपस्थित को लेकर तो कही दबाईयों व अटेंडर को लेकर
इस बात की पड़ताल जब पत्रकारों ने की तो पता चला की मैहर सिविल अस्पताल के कई डॉक्टर शासकीय आवास मे रहकर व्यापार चला रहा है इस बात का पत्रकार के कबरेज करने के बात डॉक्टर का रुख ऐसा हुआ की पुलिस का दंस भी डॉक्टर देने लगा..
मुद्दा यही नहीं रुका मैहर अस्पताल की अनियमितताओं को लेकर जब पत्रकारों ने जिला चिकित्सा अधिकारी से बात की गई तो महोदय ने कार्यवाही का अस्वासन दिया व मैहर अस्पताल की अनियमितताओं को सुधारने का अस्वशन दिया..