बरमकेला//बरमकेला ब्लॉक में विख्यात, मधुर ,मिलनसार , व्यवहार के धनी सबके आदरणीय ,चहेता श्री प्रेम सागर नायक जी का भव्य रूप में बने नवनिर्मित अघरिया भवन बरमकेला में भव्य रूप में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बहुतायत संख्या में शिक्षक – शिक्षिकाये एवम गणमान्य नागरिक,पत्रकार, एवम अघरिया समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति सम्मिलित हुवे। सभी ने आदरणीय श्री प्रेमसागर नायक जी को फूल माला, गुलदस्ता,नारियल,साल, और अनेक आकर्षक भेंट प्रदान किया गया।प्रेम सागर नायक जी ने उपस्थित सेवानिवृत शिक्षकों का फूल माला और साल देकर सम्मानित किया तत्पश्चात वे सम्मान ग्रहण किए। दूर-दूर से आए हुवे समाज और उनके परिवार ने सम्माननित किया । इस कार्यक्रम में सभी के लिए चाय नाश्ता,और भोजन की व्यवस्था किया गया था,। सम्मान समारोह के आयोजन में प्राथमिक शाला बमनीपाली, प्राथमिक शाला खिचरी, विकास खंड श्रोत कार्यालय, स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी विद्यालय बरमकेला, माध्यमिक शाला डभरा और लोधिया संकुल सामिल थे।
इसे भी पढ़े:देश की छवि खराब करना चाहते है विपक्ष के नेता राहुल गांधी – अंकुर जैन
राहुल गांधी के बयान से सिख समाज ही नहीं सभी समाज के लोग गुस्से में हैं
कभी हिंदुओं को हिंसक कहकर, तो कभी सिखों पर अशोभनीय टिप्पणी करके देश का माहौल खराब करना चाहते हैं।
मनेन्द्रगढ़। विपक्ष के नेता राहुल गांधी के द्वारा सिख समाज पर किए गए अशोभनीय, अमर्यादित एवं द्वेष फैलाने वाले टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अंकुर जैन के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सिख बंधुओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया।
राहुल गांधी का यह बयान की “हम भारत में सिखों को पगड़ी में गुरुद्वारे में प्रवेश की आज़ादी के लिए लड़ रहे हैं, सिखों को पगड़ी, कड़ा पहनकर गुरुद्वारे में जाने नही दिया जाता।” ऐसे बयान का हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। यह बयान विदेशों में भारत की छवि को नुक़सान पहुँचाने वाला बयान है।
भारत में सिख समाज के लोग सिर्फ पंगड़ी ही नहीं बल्कि हर धार्मिक मान्यता का पालन पूरी आजादी से कर रहे हैं और सिर्फ सिख ही नहीं बल्कि हर धर्म के लोगों को पूर्ण स्वतंत्रता है।
राहुल गांधी कभी हिंदुओं को हिंसक कहते हैं तो कभी सिख समाज के लोगों पर अशोभनीय त्रिप्पणी करते हैं।
सिख समाज में जो चंद लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं, क्या वह खुद अपने नेता के बयान से सहमत हैं ? राहुल गांधी के बयान से आज सभी धर्म के लोग दुखी है, और जिस तरह से राहुल गांधी भारत की छवि विदेश में जाकर खराब करने का कार्य कर रहे हैं उससे पूरा देश दुखी और गुस्से में है। राहुल गांधी तत्काल अपने बयान के लिए माफी मांगे अन्यथा हम सभी मिलकर उनका पुरजोर विरोध करेंगे और उनका पुतला दहन किया जायेगा।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अंकुर जैन, गुरजीत सिंह खनूजा, इकबाल सिंह, गुरुचरण सिंह कालरा, सुरेंद्र सिंधवानी, जिला मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता, जिला आई. टी. सेल प्रभारी मनोज केसरवानी, भूपेंद्र सिंह, लक्की, रिचेन सिंह, यीशै दास, प्रमोद बंसल, आनंद ताम्रकार, राहुल मजूमदार आदि उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़े,,
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व क्षेत्रीय संगठन मंत्री शोदानसिह,भाजपा वरिष्ठ नेता छगन लाल मुंदडा के घर पहुंच कर की सौजन्य मुलाक़ात,
रायपुर,भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व क्षेत्रीय संगठन मंत्री शोदानसिह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता छगन लाल मुंदडा के निवास पर पहुँच कर परिवार से सौजन्य मुलाक़ात की.साथ में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल,धरम लाल कौशिक ,राजेश मुणत,राजीव अग्रवाल,सुभाष राव,भुपेंद्र सवन्नी ,पुरंदर मिश्रा,गुरू ख़ुशवंत साहिब,विश्वदिनी पांडे,राम प्रजापति,मनोज खुडीया सहित कार्यकर्ता साथी एंव परिवार जन उपस्थित थे.
इसे भी पढ़े,,
भटगांव क्षेत्र के आंगनबाड़ी सहायिका के लिए 25 सितंबर तक दावा आपत्ति आमंत्रित
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 23 सितंबर 2024/ महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत जिले के भटगांव परियोजना के अधीन आंगनबाड़ी सहायिका के कुल 12 रिक्त पद, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम ओटगन, पीपरभावना (ते), तिलाईपाली, कोसमकुंडा 02, जमगहन 03, धनौरा, गढ़भाटा, कोदवा व शहरी क्षेत्र में नगर पंचायत भटगांव के वार्ड 5, 8 और 12 में नियुक्ति के लिए पात्र महिला आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदन पत्र का मूल्यांकन समिति द्वारा जांच परीक्षण किया गया है। जांच उपरांत प्रथम मूल्यांकन सूची तैयार किया गया है। जारी प्रथम सूची पर जिस किसी आवेदिका को दावा आपत्ति प्रस्तुत करना है, वे अपना लिखित दावा आपत्ति 25 सितम्बर तक कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा आपत्ति में अलग से कोई भी नवीन दस्तावेज स्वीकार नहीं किया जाएगा।