Advertisement Carousel
Blog

भाजयुमो ने फूंका सनातन विरोधी बघेल का पुतला

Ad

Advertisements

भाजयुमो ने फूंका सनातन विरोधी बघेल का पुतला

Advertisements

कांग्रेस पार्टी के नेता भगवान श्रीराम के विरोधी है – भाजयुमो। सक्ती –

भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व अध्यक्ष राहुल टिकरीहा के आव्हान पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं सनातन विरोधी भूपेश बघेल का आज प्रदेश भर में पुतला दहन किया गया वही सक्ती के अग्रसेन चौक में भी जिला भाजयुमो ने भूपेश बघेल का पुतला दहल किया कांग्रेस पार्टी के नेता हमेशा सनातन धर्म और साधु-संतो का अपमान करते रहे हैं। भाजयुमो जिला अध्यक्ष आलोक पटेल ने कहा कि सनातन धर्म का विरोध पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कई कांग्रेसी नेताओं ने किया है। भूपेश बघेल अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा एवं पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का विरोध कर रहे है इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को इनका विरोध करने का स्क्रीप्ट किसी ने दिया हो। उन्होंने कहा कि रामसेतु की जब बात आई तब कांग्रेसियों ने कहा कि यह काल्पनिक है, भगवान राम को कांग्रेसियों ने काल्पनिक कहा। राम मंदिर बनने और आमंत्रण मिलने के बाद भी गांधी-परिवार दर्शन करने नहीं गया। बल्कि यह भारतीय आस्था और परंपरा पर सीधा आघात है। भाजपा और भारतीय जनता युवा मोर्चा ऐसे किसी भी कृत्य को कभी स्वीकार नहीं करेगा। सनातन संस्कृति हमारी पहचान और आत्मा है, और उसके सम्मान की रक्षा के लिए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता सदैव संघर्षरत रहेगा।

Advertisements


भाजयुमो ने कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति पर किसी भी प्रकार का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि साधु–संत भारतीय समाज की आत्मा हैं और यदि उनको अपमानित करने का कोई कार्य करेगा उन सभी तत्वों को भाजयुमो के विरोध प्रदर्शन के माध्यम से जवाब दिया जाएगा।
वहीं भाजयुमो ने कांग्रेस नेताओं को इस प्रकार की बयानबाजी नहीं करने कांग्रेस नेताओं का पुतला दहन कर कड़ा संदेश दिया
भाजयुमो सक्ती जिला अध्यक्ष आलोक पटेल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने हमारे मान-बिंदुओं को लगातार अपमानित किया हैं, हमारे साधु-संतों का अपमान किया हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा का प्रवचन सुनने और शिव-भक्ति के लिए गाँव-गाँव, गली-गली में आबाल-वृद्ध नर-नारी उमड़ पड़े हैं। हमें गर्व है कि धीरेंद्र शास्त्री भगवान बागेश्वर धाम की महिमा बता रहे हैं। उन्होंने सनातन को जागृत करने का काम किया हैं। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण कराने वालों से दिल्ली में मुलाकात कर उन्हें संरक्षण देने वाले को सनातन धर्म एवं हमारे साधु-संतो पर बोलने का अधिकार नही है और यही कांग्रेस पार्टी जो लगातार सनातन का विरोध करती है वे अब कुछ राज्यों तक ही सीमित हो गए है और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी कहीं नहीं होगी।

इस दौरान भाजपा सक्ती जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल जी, जिला मंत्री अरुण शर्मा भाजयुमो जिलाध्यक्ष आलोक पटेल जी, भाजयुमो प्रदेश मंत्री लोकेश साहू जी, भाजयुमो जिला महामंत्री विराट द्विवेदी ,आशा साव,दीपक गुप्ता,गजेंद्र राठौर, प्रकाश साहू ,चिराग अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल,रवि पटेल,शिवम जायसवाल, लाखन नामदेव,घन्नु डनसेना,भूपेश तिवारी,राजकमल राठौर,गोपाल गौतम, विक्रम प्रताप सिंग,योगेश साहू,नुतेश साहू,तुलेश पटेल, सोमेश सोनी,सूरज देवांगन,रामावतार साहू,हर्ष देवांगन, साहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button