Advertisement Carousel
Blog

निघासन-खीरी। अपनी दुर्दशा पर आँसू बहा रहां है। दुर्जन पुरवा व मोहन पुरवा सम्पर्क मार्ग।

Ad

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी
कई वर्षों से जिमेदार करवा रहे रास्ते निर्माण का लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी नही हुआ आप खुद ही देख सकते है। गांव का क्या है। हाल।निघासन-खीरी रामियां बेहड के क्षेत्र ग्राम पंचायत दरेरी में दुर्जनपुरवा व मोहन पुरवा से जाने का मुख्य रास्ता है। इस रास्ते पर खड़ंजा व डमारु लगाना ही भूल गया। दरेरी पुरवा के निवासीगणें का कहना है। की लगभग तीन वर्ष पूर्व से रास्ते का निर्माण के लिए कहा जाता है।

Advertisements
लेकिन पता नही किस कारणवश दुर्जन पुरवा व मोहन पुरवा गांव के अंदर लगभग तीन वर्ष से ऊपर हो चुका है। जो आज तक वैसे ही पड़ा है। बरसात होते ही उस पर पानी भराव व चहला कीचड़ अधिक होने से राहगीरों व ग्रामीणों को निकलना मुश्किल हो जाता है। और वही आपको बताते चले की ना तो प्रधान व सेक्रेटरी और वीडियो की लापरवाही के चलते इस मार्ग पर खड़ंजा व डमारु र्निर्माण कराना ही भूल जाते हैं।और चुनाव आते ही नए नए वादे करके जनता को बेवकूफ बनाते हैं पूरी ग्राम पंचायत दरेरी का यही हाल है अब उम्मीद है। कि जिले में तेजतर्रार डीएम श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल साहिबा की ज्वाइनिंग के बाद जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी बने हुए हैं मौन भूलने लगे अधिकारी अब भी पंचायत की सिकायत पर ध्यान नही देते अधिकारी और ना ही बैठती है जांच जनता गरीब जनता आस लगाये बैठी थी। कब आयेगा हम गरीबों का मसीहा समस्याओं को सुनने व देखने वाला अब देखना है की उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीणों की समस्या को ले कर कितनी सजक रहती है।

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button