Advertisement Carousel
उत्तर प्रदेशराज्य

पहले चरण में 215, दूसरे में 330 और तीसरे चरण में 215 अतिरिक्त बसों का होगा संचालन 

Ad

वाराणसी परिवहन विभाग ने माघ मेले को लेकर शुरू की तैयारी, श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा के लिए चलेंगी अतिरिक्त बसें 

Advertisements

माघ मेले के दौरान वाराणसी परिक्षेत्र के 8 डिपो से तीन चरणों में 336 अतिरिक्त बसों का होगा संचालन, 50 बसे रहेंगी रिज़र्व

Advertisements

पहले चरण में 215, दूसरे में 330 और तीसरे चरण में 215 अतिरिक्त बसों का होगा संचालन 

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ए.सी. जनरथ बसें भी बेड़े में होंगी शामिल 

वाराणसी

प्रयागराज में महाकुम्भ-2025 के सफल आयोजन के बाद योगी सरकार माघ मेले की तैयारियों में पूरी तरह जुट गई है। प्रयागराज संगम में श्रद्धालु सुगमता से आस्था की डुबकी लगा सकें, इसके लिए सरकार परिवहन, सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं को मजबूत कर रही है। माघ मेले के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के वाराणसी परिक्षेत्र के 8 जिलों से तीन चरणों में 336 अतिरिक्त बसों का संचालन होगा, इनमें जनरथ ए.सी. बसें भी शामिल होंगी, खासतौर पर पूर्वांचल से प्रयागराज आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए योगी सरकार विशेष इंतजाम कर रही  हैं। 

योगी सरकार सभी प्रमुख त्योहारों और धार्मिक आयोजनों पर यात्रियों की सरल और सुगम यात्रा का प्रबंध करती आ रही है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, वाराणसी के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र से माघ मेले के लिए तीन चरणों मे 336 बसों का संचालन यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार किया जायेगा। 50 बसें रिज़र्व मे रहेंगी। इसके अलावा कैंट और काशी डिपो की 3-3 जनरथ ऐ.सी बसे भी चलेंगी। 

प्रथम चरण :1 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक  215 बसें

द्वितीय चरण : 14 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक – 330 बसें

तृतीय चरण : 31 जनवरी से 16 फरवरी 2026 तक – 215 बसें

रूटवार बसों का संचालन 

क्रमांक–रूट का नाम—प्रथम -द्वितीय एवं तृतीय चरण में बसों की संख्या

1 -मछली शहर -झूसी -20-30 -20 
2 -सुजानगंज -झूसी -15 -50 -15 
3 -जौनपुर -झूसी -35-50-35 
4 -बदलापुर -झूसी -35 -50 -35 
5 -ज्ञानपुर -झूसी -5-15 -5 
6 -वाराणसी-झूसी-65 -80 -65 
7 -भदोही-झूसी -10 -10 -10 
8 -गाजीपुर -झूसी -10 -20 -10 
 9 -चंदौली -झूसी -5 -15 -05 
10 -रेनूकोट-राबर्ट्सगंज अरैल -15-10-15

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button