Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़

सांस्कृतिक सदन सुपेला में माता कर्मा जयंती व प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Ad

भिलाई । दिनांक 30 अप्रेल 2025  को साहू मित्र सभा भिलाई नगर द्वारा साहू सांस्कृतिक सदन सुपेला में भक्त माता कर्मा जयंती एवं प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया
प्रथम सत्र में भक्त माता कर्मा की आरती के पश्चात हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर जोत प्रज्जवलन किया गया…. समाज की महिलाओं द्वारा कलश यात्रा साहू मित्र सभा के प्रांगण से प्रारंभ हुई एवं कर्मा चौक का परिक्रमा किया.. कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया.. कलश यात्रा पश्चात साहू मित्र सभा की इकाई की महिलाओं द्वारा जस गीत प्रस्तुत किया गया.. व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें श्रीमती ललिता साहू, श्रीमती अनीता साहू एवं श्रीमती संगीता साहू को पुरस्कृत किया गया..

Advertisements
Advertisements


         द्वितीय सत्र में मंचीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय ताम्रध्वज साहू जी पूर्व कैबिनेट मंत्री छ ग शासन थे उन्होंने समाज का ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की स्वागतगान सेक्टर 1 एवं 2 की राजश्री ग्रुप की महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया..स्वागत भाषण तहसील अध्यक्ष श्री खेदराम साहू द्वारा प्रस्तुत किया गया.. तहसील अध्यक्ष ने कहा कि माता कर्मा पर टिकट जारी होना समाज के लिए ऐतिहासिक है उन्होंने कर्मा जयंती  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चंद्रा-मौर्या टॉकीज के सामने कर्मा चौक का निर्माण शीघ्र ही किया जाएगा .. कर्मा चौक के लिए श्रीमती लक्ष्मी साहू पार्षद एवं सभापति श्री गिरवर बंटी साहू द्वारा सहयोग किये जाने सहमति व्यक्त की गई है.. तहसील अध्यक्ष ने कहा कि समाज के द्वारा लगभग 31 लाख की संपत्तिकर की राशी जमा की गई है जिसके लिए सामाजिक बन्धुओं का धन्यवाद है.. कोहका, कैम्प 1 एवं सुपेला इकाई की बालिकाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया.. छोटी बालिका आंचल ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया.. 10वीं, 12वीं, स्नातक, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान किया गया..डॉ. दीनदयाल साहू जी का छत्तीसगढ़ी साहित्य में विशेष उपलब्धि के लिए सम्मान किया गया.. कार्यक्रम में श्री श्यामलाल साहू,श्री नथेला राम साहू श्रीमती नोमिन साहू,श्रीमती लक्ष्मी साहू, श्रीमती नेहा साहू,डॉ. दिनेश साहू डॉ.भारती साहू, श्रीमती हेमा साहू श्री कबीर साहू एवं श्री पुरुषोत्तम साहू का भी सम्मान किया गया…मुख्य अतिथि माननीय श्री ताम्रध्वज साहू जी ने संबोधन करते हुए कहा कि कार्यक्रमों में औपचारिकता और दिखावा ना हो.. समाज के उन्नति के लिए कार्यक्रमों में चर्चा होनी चाहिए.. कार्यक्रमों में सामाजिक बंधुओ से समाज में सुधार के सम्बन्ध में राय लेना चाहिए.. सामाजिक एकता एवं संगठन की मजबूती के लिए चर्चा होनी चाहिए..समाज में भवन के बड़ा होने से समाज बड़ा नहीं हो जाता बल्कि समाज में विचार का बड़ा होना चाहिए.. समाज में आदर्श विवाह को बढ़ावा मिलना चाहिए..विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ  श्री टहल सिंह साहू  ने संबोधित करते हुए कहा कि नियमावली में आवश्यक परिवर्तन किया जावेगा.. सामाजिकचुनाव प्रक्रिया में शीघ्र सुधार किया जाएगा श्रीमती श्रद्धा पुरेंद्र साहू जी पर्यावरण संरक्षिका ने कहा कि प्लास्टिक के उपयोग से व्यक्ति को दूरी बनाकर रखना चाहिए.. एवं कार्यक्रमों में स्टील के बर्तनों का प्रयोग करना चाहिए…श्रीमती तुलसी साहू जी, डॉ दिनेश साहू श्री रमेश साहू श्री विजय साहू  ने भी संबोधित किया.. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्षता श्री हरिद्वारिका साहू,जिला अध्यक्ष भिलाई नगर द्वारा किया गया..     युवा प्रकोष्ठ एवं स्वछता ग्रुप के साथियों का भी सम्मान किया गया.. समारोह में साहू मित्र सभा के पदाधिकारी श्रीमती मंजूषा साहू, परसराम साहू,उन्मेष साहू,भरत राम साहू,गजेंद्र गंजीर,सनत कुमार साहू श्रीमती दानेश्वरी साहू, श्रीमती हेमा साहू,श्रीमती नीलिमा साहू, डॉ. प्रेम साहू,,श्री धनसाय साहू, श्री यशवंत साहू, श्री नेतराम साहू, श्री कौशल साहू, श्री झग्गर साहू श्री बेगन लाल साहू उपस्थित थे..इकाई अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगणों के साथ जिला साहू संघ भिलाई पदाधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधुगण कार्यक्रम में उपस्थित थे..

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button