Advertisement Carousel
मध्यप्रदेशमैहर

जिला कांग्रेस ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर किया श्रद्धांजलि सभा आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा को शत्-शत् नमन

Ad

मैहर से विकास सोनी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

मैहर ।  देश की एकता, अखंडता और तकनीकी प्रगति के प्रतीक आधुनिक भारत के शिल्पकार पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर आज मैहर नगर में भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम बुधवार सायं 5 बजे, घंटाघर स्थित विश्रामगृह (रेस्ट हाउस) में आयोजित हुआ, जिसमें कांग्रेसजनों सहित नागरिकों ने भाग लेकर राजीव जी के बलिदान को स्मरण किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेश घई ने सर्वप्रथम भारत रत्न राजीव गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके पश्चात उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों एवं पदाधिकारियों ने बारी-बारी से माल्यार्पण कर राजीव युग के प्रेरणादायी योगदानों को स्मरण किया।
समस्त उपस्थित कांग्रेस जनो को संबंधित करते हुये जिलाध्यक्ष धर्मेश घई ने कहा कि राजीव गांधी केवल एक नेता नहीं, बल्कि वे भविष्यदृष्टा थे। जिस भारत को आज हम डिजिटल इंडिया के रूप में देख रहे हैं, उसकी नींव राजीव जी ने ही रखी थी। युवा भारत को स्वप्न देखने और उसे साकार करने का हौसला उन्होंने ही दिया। उनके बलिदान को हम कभी विस्मृत नहीं कर सकते। आज का दिन हमें यह स्मरण कराता है कि भारत की एकता और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष सतत् आवश्यक है।
तत्पश्चात सभा के संबोधित करते हुए प्रभात द्विवेदी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि
राजीव गांधी जी ने पंचायती राज, सूचना क्रांति, युवाओं के अधिकार और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन किए। उनकी दूरदृष्टि ने भारत को 21वीं सदी में कदम रखने लायक बनाया। आज जब देश एक बार फिर सामाजिक और सांविधानिक चुनौतियों से जूझ रहा है, हमें उनके मूल्यों को आत्मसात कर जन-जन तक न्याय और समानता पहुँचानी होगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांग्रेस कार्यकर्ता वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहे। सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत प्रधानमंत्री की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर उपस्थित जनों ने भारत माँ के सच्चे सपूत, तकनीकी भारत के पुरोधा और असाधारण दूरदर्शी राजीव गांधी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इस अवसर पर

प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस के अध्यक्ष धर्मेश घई ब्लॉक अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा वरिष्ठ नेता रमापति गौतम केशव चौरसिया अरुण तने मिश्र देवेंद्र अग्रवाल चूड़ामणि बाड़ोलिया रजनीश शर्मा अखिल मिश्रा अखंड सिंह सोमदत्त साकेत सुनील साकेत वीरेंद्र नामदेव अक्षय कुमार दहिया  सौरभ गुप्ता मोहम्मद शरीफ पंकज सोनी  आकाश साकेत जान मोहम्मद उमेश साकेत  लालू दहिया अजय दहिया

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button