Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़

NEET में हुए पेपर लीक और परीक्षा परिणाम में हुई धांधली के खिलाफ NSUI ने जिला कलेक्टर को शौपा ज्ञापन

Ad

NEET में हुए पेपर लीक और परीक्षा परिणाम में हुई धांधली के खिलाफ NSUI ने जिला कलेक्टर को शौपा ज्ञापन

Advertisements

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट नीट की परीक्षाएं दिनांक 5/5/2024 पूरे देश भर मैं हुई जिसके परिणाम दिनांक 4 जून 2024 को आए जो कि छात्रों के लिए अनपेक्षित थे जिसमें कई अनियमिताएं एवं घोटाले जैसे कि पेपर लीक शिक्षा माफिया और सरकारी तंत्र की मिलीभगत से चल रहे इस ‘पेपर लीक उद्योग’ की भूमिका उक्त रिजल्ट में साफ झलकती है जिस कारण वष कई सवाल उत्पन्न होते हैं जो कि निम्न अनुसार:-

Advertisements
  1. NEET की परीक्षा के पैटर्न के अनुसार कुल अंक 720 में से 719 या 718 नंबर आना संभव ही नहीं।
  2. एजेंसी NTA के द्वारा जारी किए गए रिपोर्टकार्ड विश्वसनीय है या फिर उक्त रिपोर्ट कार्ड को शिक्षा माफिया व ‘पेपर लीक उद्योग’ मैं लिफ्ट लोगों के द्वारा मिली भगत हेरा फेरी की गई है।
    3.एक ही परीक्षा सेंटर से 5 से अधिक छात्रों का टॉप रैंक स्टूडेंट्स में होना सवाल खड़े करता है।
    4.घोटाले की इस खबर को जानबूझकर छिपाने के लिए परिणाम को जल्दबाजी में चुनावी रिजल्ट के टाइम जारी किया गया ताकि यह मुद्दा गायब हो जाए।
    5.सभी महत्वपूर्ण परीक्षाओं जैसे JEE, NEET, NET, CUET को प्राइवेट घोटालेबाज संस्था NTA के द्वारा ही संचालन किया जाता है प्राइवेट संस्था होने के कारण वष एवं उपरोक्त कृतियों के कारण वष, NAT की विश्वसनीयता पर कई सवाल खड़े होते हैं एवं शिक्षा माफिया व ‘पेपर लीक उद्योग’ के साथ NAT कि शनलिप्त से इनकार नहीं किया जा सकता।

NEET परीक्षा के आयोजन के साथ ही पेपर लीक के आरोप लग गए थे। सोशल मीडिया पर पेपर था। पुलिस ने कई राज्यों में लोगों को गिरफ्तार किया। पर फिर भी कोई एक्शन नहीं हुआ।

NSUI जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने मांग किया NTA के इस NEET घोटाले की CBI से जांच करवाई जाए व इस परीक्षा से पीड़ित छात्रों को उचित न्याय दिया जाए चाहे उसके लिए परीक्षा वापस ही क्यों न आयोजित करवानी पड़े।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button