उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

श्री गांधी इंटर कॉलेज बेलरायां में स्थापना दिवस का हुआ भव्य शुभारंभ

Ad

लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन तहसील क्षेत्र के बेलरायां में स्थित श्री गांधी इंटर कॉलेज, बेलरायां में तीन दिवसीय स्थापना पर्व का शुभारंभ बड़े हर्षोल्लास और गरिमा के साथ हुआ। प्रथम दिवस का शुभारंभ एनसीसी कैडेट्स द्वारा एनसीसी बैंड के साथ मार्च पास्ट करते हुए किया गया, जिसने समारोह में अनुशासन और देशभक्ति की अनोखी झलक प्रस्तुत की।

Advertisements
Advertisements

इसके पश्चात उप जिलाधिकारी निघासन राजीव निगम ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आरंभ किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने उप जिलाधिकारी राजीव निगम का वेलकम बैच लगाकर हार्दिक स्वागत किया। बच्चों को संबोधित करते हुए राजीव निगम ने कहा कि “पहली गुरु माता होती है, इसके बाद हमारे गुरु हमारे शिक्षक होते हैं।” उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, निष्ठा और परिश्रम को अपनाने की प्रेरणा दी तथा समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को निष्ठा से निभाने का संदेश दिया।

Advertisements

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति से अध्यक्ष श्याम सुंदर पाण्डेय, कोषाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, सदस्य डॉ. राजेश सिंह, यशोदानंदन मिश्र एवं गिरधारी लाल अग्रवाल उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्थापना दिवस विद्यालय के गौरवशाली इतिहास और उपलब्धियों को याद करने का अवसर है। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल, अनुशासन और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

स्थापना पर्व के अंतर्गत आगामी दिनों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण  कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  पूरे विद्यालय परिसर में उत्साह और उल्लास का वातावरण व्याप्त रहा। कार्यक्रम का संचालन रवीन्द्र पाण्डेय ने किया और इस महोत्सव मे जनार्दन प्रसाद वर्मा, प्राइमरी प्रधानाध्यापक विनोद कुमार वर्मा, विनीत मिश्रा, खेल अध्यापक प्रताप, अंकित गुप्ता,  राजेश मौर्य,सोनम, आंकाक्षा,आदि अध्यापक अध्यापिकाए मौजूद रहे।

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button