Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़जशपुर नगर

महानगरों की बुरी खराबी,ने जशपुर मे पैर फैलाने का किया प्रयास जशपुर पुलिस की तत्परता ने इनके मनसूबे किये नेस्तानाबूत

The evils of the metropolitan cities tried to spread their influence in Jashpur. The promptness of Jashpur Police destroyed their plans.

Ad

नशे के सौदागरों के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया आरोपी तकीम खान, गिरफ्तार कर, भेजा जेल

 मामला थाना लोदाम क्षेत्रांतर्गत ग्राम साईं टांगर टोली का।

पुलिस ने आरोपी तकीम के कब्जे से कुल प्लास्टिक की पन्नी में रखा,कुल 19 नग कागज की पुड़िया में 01ग्राम.95 मिली ग्राम ब्राउन शुगर को किया जप्त

 जप्त ब्राउन शुगर की बाजार में कीमत लगभग 30,000रु

आरोपी के विरुद्ध थाना लोदाम में एन डी पी एस की धारा 21(a) के तहत अपराध पंजीबद्ध

नाम गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद तकीम खान उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम साईं टांगर टोली थाना लोदाम जिला जशपुर (छ .ग )

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02.10.25 को लोदाम पुलिस को मुखबीर के जरिए पुख्ता सूचना मिली थी कि, एक तकिम खान नाम का व्यक्ति, साईं टांगर टोली में है, व अपने पास ब्राउन शुगर का पुड़िया रखा है, व बेचने हेतु ग्राहक तलाश रहा है।

 जिस पर लोदाम पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर, तत्काल पुलिस टीम, संदिग्ध आरोपी की पता साजी हेतु, मुखबिर के बताए स्थान, साईं टांगर टोली रवाना हुई। साईं टांगर टोली में पुलिस के टीम के द्वारा, जब मुखबिर के बताए अनुसार एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने की कोशिश की गई, तब वह पुलिस को देखकर भागने लगा, जिस पर पुलिस के द्वारा संदिग्ध आरोपी का पीछा किया गया, व घेरा बंदी कर उसे, हिरासत में ले लिया गया।

 पुलिस के पूछताछ पर हिरासत में लिए गए संदिग्ध आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद तकीम खान उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम साईं टांगर टोली थाना लोदाम जिला जशपुर (छ .ग ) का रहने वाला बताया , पुलिस ने जब उसके शरीर की विधिवत तलाशी ली, तो उसके फूलपेंट की जेब में, एक पीले रंग की छोटी, प्लास्टिक की पन्नी, के अंदर, छोटे छोटे, कागज की पुड़िया में लपेट कर, रखा गया, कुल 19 पुड़िया में ब्राउन शुगर मिला। पुलिस के द्वारा सभी 19 कागज की पुड़िया में लपेट कर रखा गया, ब्राउन शुगर को जप्त कर लिया गया है। जप्त ब्राउन शुगर का कुल वजन पुड़िया सहित 1 ग्राम 95 मिली ग्राम है। जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 30 हजार रुपए है।

लोदाम पुलिस के द्वारा आरोपी मोहम्मद तकीम खान के विरुद्ध थाना लोदाम में अवैध रूप से ब्राउन शुगर रखने पर ,21(a)NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। मामले में आरोपी तकीम खान के द्वारा ब्राउन शुगर को कहां से लाया गया था, व उसके साथ मामले में कौन कौन शामिल हैं, के संबंध में पुलिस की जांच जारी है।

 पुलिस के द्वारा आरोपी तकीम खान के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी तथा ब्राउन शुगर की बरामदगी में, थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे,उप निरीक्षक सुनील सिंह, सहायक उप निरीक्षक सहबीर भगत आरक्षक मोरिस किस्पोट्टा, धनसाय राम, व राजेश गोप की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

 मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि लोदाम क्षेत्र में, ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। आरोपी से, वह कहां से माल लाता था, इसकी अगली कड़ी के बारे में पूछताछ की गई है। इस मामले में पुलिस के द्वारा एंड तू एंड विवेचना की जा रही है। नशे के कारोबारियों के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात जारी रहेगा।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button