छत्तीसगढ़राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पशु मेला एवं पशु चिकित्सा शिविर में शामिल हुए पशुपालक

Ad

राजनांदगांव से राधेश्याम शर्मा की रिपोर्ट

Advertisements

राजनांदगांव छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर पशुधन विकास विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय पशु मेला एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन पशु चिकित्सालय राजनांदगांव में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव शामिल हुए। मेला प्रदर्शनी के तहत चारा प्रसंस्करण, यूरिया उपचार, साइलेज निर्माण एवं अजोला उत्पादन के स्टॉल लगाए गए थे।

Advertisements
Advertisements

जिसका अतिथियों एवं किसानों ने निरीक्षण किया और इसके संबंध में जानकारी ली। इस दौरान पशुओं का टीकाकरण किया गया। बीमारी पशुओं का उपचार भी किया गया। पशुओं को गंभीर बीमारी के लक्षण पाए जाने पर पशु चिकित्सालय लाने की सलाह दी गई। मेले में उन्नत नस्ल के दुधारू गाय, उन्नत नस्ल के बछड़ा, बछिया, बैल, भैंस, उन्नत नस्ल के बकरे की प्रदर्शनी के साथ विभिन्न वर्गों में प्रतियोगिता आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में पशुपालक किसानों ने भाग लिया। चयन समिति के निर्णायक पदाधिकारियों ने प्रत्येक वर्ग की प्रतियोगिता में पशुओं के उन्नत नस्ल व उत्तम स्वास्थ्य के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले पशुपालकों को पुरस्कृत किया। दुधारू गाय वर्ग से गिरधर यादव, संदीप यादव पुरस्कृ़त हुए। बछिया वर्ग से श्री जसवंत साहू, श्री जितेन साहू, श्री झांसी साहू को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह बकरी और भेड़ पालन के लिए अन्य 6 किसानों को प्रशस्ति पत्र के साथ श्री टिकेश कुमार यादव, श्री मुजीब बिलाल, श्री आशीष देशलहरे को पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस आयोजन में पशुपालक किसान उत्साहपूर्वक शामिल हुए। पशु चिकित्सा विभाग के डॉ. तरूण रामटेके और डॉ. अशोक जैन द्वारा नवीन तकनीकों, हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी, पशुपालन व्यवसाय से अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने, स्वरोजगार हेतु राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना अन्तर्गत बकरी पालन, मुर्गी पालन के लिए फार्म स्थापित करने संबंधी विषयों पर उन्नत एवं प्रगतिशील पशुपालकों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. प्रतिभा भोसले, डॉ. अर्चना मिश्रा, डॉ. अनुप्रिया चंद्राकर, डॉ. प्रियंका साव, डॉ. गजेंद्र यादव, श्री बलराज सिंह चौहान, श्रीमती प्रेमलता कोसरे, श्री शत्रुघ्न यादव, श्री पीयूष कश्यप, इंटर्नशिप के विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में पशुपालक व किसान उपस्थित थे।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button