छत्तीसगढ़रायगढ़

हेल्थकेयर विद्यार्थियों का इंडस्ट्री विज़िट शुरू, छोटे समूहों में कराया जा रहा अस्पताल भ्रमण

Ad

रायगढ़। PM Shri Government Natwar English School, Raigarh में हेल्थकेयर (Vocational Course in Healthcare) का अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं का इंडस्ट्री विज़िट कार्यक्रम शुरू हुआ। विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण भ्रमण को छोटे-छोटे समूहों में विभाजित कर आयोजित किया जा रहा है, ताकि प्रत्येक विद्यार्थी को विस्तृत जानकारी मिल सके।

Advertisements
Advertisements

बच्चों को किरोड़ीमल जिला अस्पताल, रायगढ़ का भ्रमण कराया गया। इस दौरान छात्रों ने अस्पताल के विभिन्न विभागों – आपातकालीन सेवा (Casualty), ओपीडी, वार्ड, पैथोलॉजी, फार्मेसी एवं नर्सिंग स्टेशन का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। अस्पताल की कैजुअल्टी इंचार्ज और नर्सिंग स्टाफ ने विद्यार्थियों को मरीजों के पंजीकरण, प्राथमिक उपचार, जांच प्रक्रिया और देखभाल की संपूर्ण कार्यप्रणाली समझाई।

विद्यालय के प्राचार्य श्री दिनेश कुमार अग्रवाल ने कहा –
“इस प्रकार के भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल सैद्धांतिक नहीं बल्कि व्यावहारिक ज्ञान भी प्रदान करना है। छोटे समूहों में भ्रमण कराने से बच्चों को गहराई से सीखने का अवसर मिलता है।”

Advertisements

वहीं व्यावसायिक शिक्षक श्री अवनीश शर्मा ने बताया –
“हेल्थकेयर के विद्यार्थियों के लिए इंडस्ट्री विज़िट अत्यंत महत्वपूर्ण है। अस्पताल के प्रत्यक्ष अनुभव से वे स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की बारीकियों को समझ पाएंगे। छात्रों को समूहवार ले जाया जा रहा है, ताकि हर विद्यार्थी को पूरा अनुभव प्राप्त हो सके।”

भ्रमण के उपरांत छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह उनके लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी अवसर रहा। उन्होंने किरोड़ीमल जिला अस्पताल के प्रशासन एवं स्टाफ का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने सहयोगपूर्ण वातावरण में भ्रमण को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button