छत्तीसगढ़जशपुर नगर

जिला स्तरीय लोहार समाज का सामाजिक सम्मेलन सम्पन्न, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय रहीं मुख्य अतिथि..

Ad

शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट

Advertisements

कांसाबेल। जिले के कांसाबेल में लोहार समाज द्वारा विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर बुधवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय सामाजिक सम्मेलन का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय विशेष रूप से शामिल हुईं।

Advertisements
Advertisements

सम्मेलन में पारंपरिक परंपराओं को जीवंत करने और समाज की एकजुटता को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पर विश्वकर्मा जी की दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वंदना से किया गया। इसके पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या साय ने समाज के प्रति अपने उद्बोधन में कहा कि सामाजिक एकता और संगठन ही समाज की प्रगति का आधार है।

लोहार समाज की मेहनत, कौशल और कर्मठता से राष्ट्र का विकास संभव है। आज समाज के युवाओं और महिलाओं को शिक्षा एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाना समय की मांग है।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने अपने उद्बोधन में लोहार समाज की एकजुटता की सराहना करते हुए कहा कि समाज की एकजुटता से ही समाज का विकास संभव है।

इस मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता, गणेश जैन (मंडल अध्यक्ष), धर्मपाल अग्रवाल, विजय विश्वकर्मा (जिला अध्यक्ष, समाज), अनिल विश्वकर्मा (उपाध्यक्ष), खुलन साय (कोषाध्यक्ष), कलम साय विश्वकर्मा (कोषाध्यक्ष), गजानंद विश्वकर्मा, अमित विश्वकर्मा, सूर्यो विश्वकर्मा, विशाल विश्वकर्मा, मोतीलाल, सूरज नाथ विश्वकर्मा, राकेश राम, सुदर्शन विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button