R.O. No. 13229/ 56
मध्यप्रदेशमैहर

जनकल्याण पर्व के उपलक्ष्य में मैहर पुलिस द्वारा ग्राम सोनवारी में अयोजित किया गया कानूनी प्रावधानों का साक्षरता शिविर

R.O. No.13229/ 57
R.O. NO 13229/ 1

मैहर से विकास सोनी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर “सुशासन एवं सांस्कृतिक पुनर्जागरण की प्रतीक देवी अहिल्या बाई होल्कर के जीवन एवं भारतीय संस्कृति में दिये योगदान के उपलक्ष्य में 300वीं जयन्ती “जनकल्याण पर्व के रूप में“ दिनांक 31.05.2025 को मनायी जा रही है। इस संबंध में पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम , अपराधों के विरूद्ध जागरूकता एवं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये आज दिनांक 30/05/25 को संपूर्ण प्रदेश में 01 दिवसीय अभियान चलाया गया है ।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ चंचल नागर की उपस्थिति में मैहर जिले के ग्राम सोनवारी मे ग्रामीणजन को महिला एवम सायबर अपराधों से जागरूक करने एवं महिलाओं के हितों को सुरक्षित रखने हेतू कानूनी प्रावधानों के साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

अभियान के दौरान महिलाओं को महिला संबंधी नवीन कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया गया। उन्हे महिला हेल्प डेस्क के बारे में बताया गया ताकि महिलायें सहजता से अपनी समस्याएं पुलिस को बता सकें। कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों से गुड टच बैड टच, पॉक्सो एक्ट, नाबालिक बालिकाओं के घर से जाने की घटनाएं आदि के सम्बंध में चर्चा की गई ताकि वे स्वयं सतर्क होकर अपने घर के बालक बालिकाओं को उक्त जानकारी से अवगत कराते हुए वर्तमान में घटित हो रहे अपराधों से सतर्क कर सकें। इसके साथ ही कार्यक्रम में शामिल लोगों को सायबर अपराधों की जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीके बताए गए। महिला हेल्प लाइन नंबर 1090, सायबर हेल्प लाइन नंबर 1930, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में लोक आधार केंद्र की समता समन्वयक भी शामिल रहीं। जिनके द्वारा ग्रामीण महिलाओं को अपने कार्यों की जानकारी दी गई एवम उक्त कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर आसपास के गांवों की महिलाओं एवम किशोरियों को जागरूक करने की बात कही गई।

कार्यक्रम में उपनिरीक्षक लक्ष्मी बागरी, NRLM विभाग से ब्लॉक मैनेजर अमित शुक्ला, प्रभारी DM सतेंद्र सिंह , ग्राम पंचायत सोनवारी के सरपंच, उपसरपंच थाना कोतवाली पुलिस का स्टॉफ एवम ग्रामवासी उपस्थित रहे

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button